Happy Easter 2021 Wishes & HD Images: हैप्पी ईस्टर 2021! (Happy Easter 2021) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच आज (4 अप्रैल 2021) दुनियाभर में ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे (Easter Sunday) का पर्व मना रहे हैं. ईस्टर संडे प्रभु यीशु मसीह (Yeshu Masih) के पुनरुत्थान यानी मृत्यु पर विजय पाने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा, गीत और भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिक स्थलों पर लोगों के लिए वर्चुअल मास प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया है. ईस्टर संडे ईसाई धर्म के लोगों का बड़ा पर्व माना जाता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, ईसाइयों के प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के तीन दिन बाद इसी दिन फिर से जीवित हुए थे, इसलिए इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
ईस्टर संडे के दौरान लोग एक सुपर मजेदार एग हंट का भी आयोजन करते हैं, जिसमें कई गतिविधियां शामिल होती हैं, जो परिवार में बच्चों और वयस्कों दोनों को पसंद आती हैं. ईस्टर संडे पर स्वादिष्ट पकवानों का लोग लुत्फ उठाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान भी किया जाता है. आप भी इन मनमोहक विशेज, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को हैप्पी ईस्टर संडे कह सकते हैं.
1- हैप्पी ईस्टर संडे 2021
2- हैप्पी ईस्टर संडे 2021
3- हैप्पी ईस्टर संडे 2021
4- हैप्पी ईस्टर संडे 2021
5- हैप्पी ईस्टर संडे 2021
हैप्पी ईस्टर संडे 2021 जीआईएफ
ईस्टर के दिन चर्चों को खास तरीके से सजाया जाता है, मोमबत्तियों की रोशनी से चर्चों और घरों को रौशन किया जाता है. इसके साथ ही बाइबल का पीठ किया जाता है. कहा जाता है कि खुद ईसा मसीह ने उन्हें यातनाएं देने और कष्ट पहुंचाने वाले लोगों को माफ कर दिया था, इसलिए ईस्टर संडे का पर्व शत्रुता को भुलाकर लोगों को क्षमा करने का संदेश भी देता है. इस खास पर्व के इन बधाई संदेशों को भेजने के अलावा आप प्लेस्टोर से या यहां क्लिक करके ईस्टर संडे के लेटेस्ट वॉट्सऐप स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं.