ईस्टर (Easter) का दिन यीशु मसीह के जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है. ईस्टर हमेशा रविवार को पड़ता है और ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र त्यौहार है. इस बार ये त्योहार 4 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन बड़ी संख्या में ईसाई लोग चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु के पुन: जाग्रत होने की खुशी मनाते हैं. ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा मसीह (Prabhu Isa Masih) को सूली पर चढ़ाया गया था और इसके तीन दिन बाद यानी ईस्टर संडे को प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) फिर से जीवित हो गए थे, इसलिए ईस्टर के दिन लोग खुशी मनाते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Easter 2020 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी ईस्टर
माना जाता है कि फिर से जीवित होने के बाद ईसा मसीह 40 दिनों तक अपने शिष्यों के बीच रहे थे. उन्होंने प्यार और सत्य का बोध दिलाने के लिए दोबारा जन्म लिया था. मान्यता है कि करीब 40 दिनों के बाद यीशु हमेशा के लिए स्वर्ग चले गए थे तभी से ईस्टर पर्व 40 दिनों तक मनाए जाने की परंपरा है. यह पर्व असत्य पर सत्य एवं हिंसा पर अहिंसा की जीत का दिन माना गया है. ईस्टर पर्व के दौरान लोग चर्च में जाकर मोमबत्तियां जलाते हैं, यीशु मसीह से प्रार्थना करते है. ईस्टर के दिन लोग व्रत रखते हैं. अपने घरों को धूम धाम से सजाते हैं. रंगीन कैंडल्स जलाते हैं. अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. संडे ईस्टर की शुभकामनाएं
2. संडे ईस्टर की बधाई
3. आप सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं
4. संडे ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं
5. संडे ईस्टर की हार्दिक बधाई
ईस्टर पर लोग रंग बिरंगे अंडे सजाकर एक दूसरे को गिफ्ट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अंडे अच्छे दिनों की शुरुआत का संदेश देते हैं. ईस्टर के दिन रंगीन अंडे छिपाने की परंपरा है. ये अंडे माता पिता अपने बच्चों से छिपाते हैं, जिन्हें बच्चों को ढूंढना होता है. हमारी ओर से आप सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!