Happy Diwali in Advance 2021 Messages: हैप्पी दिवाली इन एडवांस! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Photos के जरिए दें बधाई
हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Diwali in Advance 2021 Messages: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में दिवाली का बहुत विशेष महत्व बताया जाता है.अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस पर्व का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का हर एक दिन एक विशेष पर्व को समर्पित होता है, लेकिन पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) का सबसे मुख्य पर्व लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) को माना जाता है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन 4 नवंबर 2021 को है. इस साल पांच दिवसीय दिवाली उत्सव को 2 नवंबर 2021 से 6 नवंबर 2021 तक मनाया जाएगा, जिसमें धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Charurdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) जैसे त्योहार शामिल हैं.

पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत होने से पहले ही लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजना शुरू कर देते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को एडवांस में बधाई देना चाहते हैं तो आप इस खास अवसर पर इन हिंदी मैसेजेसे, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ फोटोज को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर हैप्पी दिवाली इन एडवांस कह कर बधाई दे सकते हैं.

1- ना हो अंधेरा कहीं,

हो इतनी रोशनी जिंदगी में आपकी,

खुशियां ही खुशियां हो बस,

और सबसे अच्छी हो दिवाली आपकी.

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

2-  घर को सुंदर सजा लेना,

उसे नया तुम बना लेना,

माता लक्ष्मी आएंगी तुम्हारे घर,

उनके स्वागत की तैयारी कर लेना.

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

मिल कर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

देखो आ रही है दिवाली लेकर अपने संग,

ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग...

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

4- तमाम जहां जगमगाया,

फिर से त्योहार रोशनी का आया,

कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाई,

इसलिए यह संदेशा सबसे पहले हमने भिजवाया.

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

5- खुशियां हो ओवरफ्लो,

मस्ती कभी ना हो लो,

दोस्ती का सुरूर छाया रहे,

धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्योहार.

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन ही मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उनके वापस आने की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन किया गया था और दीपोत्सव मनाया गया था. कहा जाता है कि तब से दिवाली मनाने की परंपरा शुरु हुई है. दिवाली के मुख्य उत्सव यानी दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी अपने भक्तों के घरों में प्रवेश करती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं.