Happy Diwali 2020 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में दीपावली (Deepawali) का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली (Diwali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई करके उसे सजाते हैं. घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाए जाते हैं और रंगोली बनाई जाती है. रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से पूरे घर-आंगन को रोशन किया जाता है. दीये जलाए जाते हैं और आतिशबाजी करके इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपों के त्योहार दीपावली को अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक माना जाता है.
दीयो और रोशनी के पर्व दिवाली के शुभ अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं और इस पर्व की खुशियों को साझा करते हैं. इस पावन अवसर आप हैप्पी दिवाली के इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए दीपावली (Happy Diwali) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन-दौलत मिले लक्ष्मी से,
और प्यार मिले सब से.
दिवाली पर यही दुआ है दिल से...
हैप्पी दिवाली
2- दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें.
हैप्पी दिवाली
3- जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ आपको शुभ दीपावली.
हैप्पी दिवाली
4- लक्ष्मी की कृपा हो इतनी कि,
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े आपका,
इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बनें सरताज,
दिवाली पर यही है हमारे दिल का अरमान.
हैप्पी दिवाली
5- दीपक की रोशनी,
मिठाईयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान्य की बरसात,
हर पल हर दिन आपके लिए लाए,
दीपावली का यह त्योहार.
हैप्पी दिवाली
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली के दिन ही भगवान राम चौहद वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीयो की रोशनी से रोशन कर दिया था. कार्तिक मास की सघन काली अमावस की रात दीयो की रोशनी से जगमगा उठी थी. माना जाता है कि तभी से दीपावली के इस उत्सव को अंधकार पर प्रकाश की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इसके साथ ही दिवाली इस बात का भी प्रतीक है कि चाहे असत्य का कितना ही बोलबाला क्यों न हो, जीत हमेशा सत्य की ही होती है.