धनतेरस/दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)
Happy Dhanteras & Diwali 2021 Wishes: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का आज से आगाज हो गया है और धनतेरस (Dhanteras) इस उत्सव का पहला पर्व है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस यानी धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर, भगवान गणेश के साथ-साथ आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन लोग सोने-चांदी के गहने या फिर बर्तनों की खरीददारी करते हैं. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी धनतेरस और दिवाली की अपनों को इन शानदार विशेज, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.











QuickLY