Happy Chhath Puja 2019 Wishes: अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स के जरिए दें छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ पूजा के दौरान व्रती को करीब 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखना पड़ता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई भी देते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए छठ पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Chhath Puja 2019 Wishes In Hindi: दिवाली (Diwali) के बाद मनाए जाने वाले छठ पूजा (Chhath Puja) का आज दूसरा दिन है, जिसे खरना कहते हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन महिलाएं और पुरुष दिनभर निर्जल उपवास रखते हैं और शाम के समय चावल और गुड़ की खीर खाई जाती है. छठ पूजा (Chhath Puja 2019) को लेकर मान्यता है कि जो व्यक्ति कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक विधि-विधान से सूर्य देव (Surya Dev) और छठी मईया (Chhath Maiya) की उपासना का करते हैं, उन्हें आरोग्य, सौभाग्य और संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस साल यह पर्व 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जा रहा है. छठ पूजा का यह महापर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को छठ पूजा, छठी माई पूजा, डाला छठ, सूर्य षष्ठी और छठ पर्व जैसे नामों से जाना जाता है.
छठ पूजा के दौरान व्रती को करीब 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखना पड़ता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई भी देते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए छठ पूजा की शुभकामनाएं (Chhath Puja 2019 Wishes In Hindi) दे सकते हैं.
1- छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,
आप जो चाहें वो आपको मिले,
हर दिन हो खूबसूरत और रातें हो रोशन,
कामयाबी हमेशा चूमती रहे आपके कदम,
आपको मुबारक हो छठी मैया का त्योहार.
हैप्पी छठ पूजा यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019 Wishes & Messages: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पूजा का महापर्व, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers और दें प्रियजनों को बधाई
2- छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
छठी मैया की जय...
छठ पूजा की शुभकामनाएं
3- आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें,
सबकी मनोकामनाएं छठी मैया पूरी करके जाएं,
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए.
हैप्पी छठ पूजा
4- सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
जो न कभी रूके और न करे देर,
ऐसे हैं ग्रहों के राजा सूर्य देव,
आओ मिलकर करें छठ पर उनकी पूजा.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
5- कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद...
हैप्पी छठ पूजा यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019 Wishes & Images: महापर्व छठ के शुभ अवसर पर हिंदी में WhatsApp, Facebook Messages और Greetings भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
6- गेंहू के ठेकुए, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी.
इस पावन पर्व पर बांटे घर-घर लड्डू.
जय छठी मैया...
छठ पूजा की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान ठेकुआ, मालपुआ, खीर, खजूर, चावल के लड्डू, सूजी का हलवा, मौसमी फल, सब्जियां इत्यादि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. छठ पर्व का तीसरा और चौथा दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. तीसरे दिन व्रती निर्जल व्रत रखकर शाम को किसी पवित्र नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और फिर अगली सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, इसके बाद लोगों में प्रसाद बांटा जाता है और फिर इस व्रत का पारण किया जाता है.