Hanuman Jayanti 2024 Messages in Hindi: देवों के देव महादेव (Mahadev) के रुद्र अवतार और मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम (Bhagwan Ram) के परम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव को देशभर में बहुत भक्तिभाव से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली (Bajrangbali) कलियुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो सशरीर मौजूद हैं और श्रद्धा से स्मरण करने मात्र से भक्तों के सारे संकट पल भर में दूर कर देते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन हनुमान भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन अंजनी के पुत्र और केसरी नंदन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस पावन तिथि पर उनका जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आज (23 अप्रैल 2024) देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाया जा रहा है और तमाम हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.
हनुमान जयंती पर भक्त व्रत रखकर बजरंगबली की उपासना करते हैं और उनसे अपने जीवन के सभी संकटों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं. हनुमान जी की कृपा से शिक्षा, व्यापार, करियर, सेहत या अन्य किसी भी प्रकार की बाधा दूर होती है, इसलिए इस दिन पूजन करने अलावा लोग शुभकामना संदेश भी शेयर करते हैं. ऐसे में आप भी प्रियजनों को इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी हनुमान जयंती कह सकते हैं.
1- पहने लाल लंगोटा,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.
हैप्पी हनुमान जयंती
2- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हैप्पी हनुमान जयंती
3- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है.
दरवाजे तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है.
राम जी के चरणों में ध्यान होता है.
बाबा के दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हैप्पी हनुमान जयंती
4- विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वंदन.
हैप्पी हनुमान जयंती
5- आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिन भगवान का.
हैप्पी हनुमान जयंती
हनुमान जयंती का पर्व न सिर्फ बजरंगबली की उपासना का पावन पर्व है, बल्कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करके कुंडली में स्थित मंगल और शनि के अशुभ प्रभावों को भी कम किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से मंगल और शनि दोषों को शांत किया जा सकता है. इस दिन भक्त हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड इत्यादि का पाठ करते हैं, इसके साथ ही हनुमान जी के मंत्रों का जप किया जाता है.