Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती पर ऐसे करें पवन-पुत्र को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होगी पूरी!

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के नव संवत्सर की पहली पूर्णिमा को संकट मोचन हनुमानजी का जन्म हुआ था. इस दिन मंगलवार होने के कारण इसका महत्व बढ़ जाता है. यद्यपि देश भर में लगे लॉक डाउन के कारण अन्य पर्वों की तरह हनुमान जयंती भी हम धूमधाम से नहीं मना पाएंगे.

हनुमान जी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के नव संवत्सर की पहली पूर्णिमा को संकट मोचन हनुमानजी का जन्म हुआ था. इस दिन मंगलवार होने के कारण इसका महत्व बढ़ जाता है. यद्यपि देश भर में लगे लॉक डाउन के कारण अन्य पर्वों की तरह हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2021) भी हम धूमधाम से नहीं मना पाएंगे. लेकिन ज्योतिषियों का कहना है कि अगर हम घर पर रहकर भी इस पर्व को पूरी विधि और सच्चे भाव से मनाएं, हनुमान जी की पूजा के साथ श्रीराम सीता की भी पूजा करें तो हमारे समस्त संकट कट जाएंगे, दरिद्रता दूर होगी और हर भय से मुक्ति मिलेगी. हमारे ज्योतिषाचार्य श्री रवींद्र पाण्डेय इस पर्व पर कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिलेगी. घर में सुख-शांति और समृद्धि आएगी, आइए जानें हमें क्या करना है... यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2021 HD Images: हनुमान जयंती पर अपनों संग शेयर करें बजरंगबली के ये मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photos और Wallpapers

* प्रातःकाल स्नान ध्यान कर नए धुले लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें, माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें. इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं. चमेली के तेल में थोड़ा सा सिंदूर घोल कर हनुमान जी को अर्पित करें. अगर मूर्ति संगमरमर की है, तो एक लाल फूल पर थोड़ा सा तेल-सिंदूर का लेप लगाकर हनुमानजी की प्रतिमा को स्पर्श करवा दें. ऐसा करने से भक्त के सारे संकट कट जाते हैं और वह पूरी जिंदगी ऐशो-आरामी के साथ जीता है.

* अगर आपकी नौकरी चली गयी है, या व्यवसाय लगातार घाटे पर चल रहा है तो आज से 11 दिनों तक निरंतर घर में स्थिति मंदिर के सामने सुंदरकांड का पाठ करें. इस पाठ को हनुमान जयंती के दिन शुरु करेंगे तो ज्यादा प्रभावी साबित होगा.

* अगर आप एक ऐसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, जो आपके जीवन के लिए विशेष मायने रखता है तो, घर के मंदिर में हनुमान जी के पास पहले से रखा लाल रंग का कपड़ा या रुमाल अपनी जेब या पर्स में रखें. आपके सारे अरमान पूरे होंगे.

* हनुमान जयंती के दिन हनुमाना चालीसा का पाठ करते हुए मंगलवार के दिन हनुमानजी मंदिर में उनका दर्शन करते हुए पांच मंगलवार या शनिवार को चोला चढ़ाएं, आप स्वयं देखेंगे कि आपकी सारी मनोकामना पूरी होने लगी है.

* हनुमान जी को पान बहुत पसंद है. 11 मंगलवार तक निरंतर हनुमान जी को एक पान और अलग से एक सुपारी चढ़ाएं, आपके घर ऐश्वर्य की बरसात होगी. सारे संकट कट जाएंगे. यह भी पढ़ें: Happy Hanuman Jayanti 2021 Messages: हैप्पी हनुमान जयंती! प्रियजनों को भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और GIF Images

* हनुमान जयंती के दिन पर घर के मंदिर में हनुमान यंत्र की स्थापना करें, और हनुमान जी का ध्यान करते हुए उनकी पूजा करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा पाजिटिविटी में बदल जाएगी. आपको असिमित लाभ प्राप्त होगा.

* घर के निकटतम हनुमान मंदिर में जाकर लाल रंग की ध्वजा अर्पित करें. इससे आपके जीवन में अक्षुण्य खुशहाली आएगी.

* हनुमान जी को लाल रंग बहुत प्रिय है. हनुमान जयंती के दिन किसी ब्राह्मण अथवा गरीब को लाल रंग की धोती कुछ मुद्रा के साथ दान दें. आपके सर के सारे कर्ज मिट जाएंगे.

* हनुमान जयंती के दिन स्नान कर श्रीराम मंदिर में जाकर वहां पर रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमान जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी

Share Now

\