Hanuman Jayanti 2020 Wishes: हनुमान जयंती पर सगे-संबंधियों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Hanuman Jayanti 2020 Wishes In Hindi: आज यानी 8 अप्रैल का दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी (Lord Hanuman) का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए इस पावन तिथि पर हनुमान जी के जन्मोत्सव का त्योहार भक्त बहुत ही भक्तिभाव के साथ मनाते हैं. कहा जाता है कि कलियुग में भी बजरंगबली (Bajrangbali) सशरील जीवित हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर रहे हैं. उन्हें बल, बुद्धि और विद्या का देवता भी माना जाता है. हनुमान जी कलियुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनके सभी संकटों को हर लेते हैं.

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हिंदू समाज के लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस दौर में आप भी अपने प्रियजनों और सगे-संबंधियों को शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti 2020 Wishes) देने के लिए इन शानदार भक्तिमय वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स की मदद ले सकते हैं.

1- बजरंगी तेरी पूजा से ज्ञान मिलता है,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,

रामजी के चरणों में ध्यान होता है,

तेरे दर्शन से हर बिगड़ा काम बनता है.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,

बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,

सबको बधाई हो हनुमान के जन्मोत्सव की.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,

राम जी के बने सहायक, लक्ष्मण को बचाए तुम,

आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं,

अब तो दे दो दर्शन, हनुमत हम ज्योत जलाते हैं.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

4- जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

जलाई विशाल लंका जिसने अपनी पूंछ से,

जन्म दिवस है उस बलवान का,

बधाई हो जन्म दिवस वीर हनुमान का.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- दिल चाहे जो वो सब देते हैं हनुमान,

करते पूरे हर भक्त के दिल के अरमान,

रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,

जब भी संकट आए आओ इनकी शरण में.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जी की पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना

शुभ हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अपने जीवन की समस्त बाधाओं से मुक्ति और मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए भक्त हनुमान जयंती पर उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इसके अलावा  हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है. माना जाता है कि हनुमान जयंती पर व्रत रखकर, हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करने से वे अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं.