Hajj Mubarak 2025: हज के इन हिंदी Wishes, Messages, Quotes, Greetings के जरिए दें मुबारकबाद
हर साल हज यात्रा के लिए लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का शहर में इकट्ठा होते हैं. इस साल हज यात्रा की शुरुआत 4 जून 2025 से हो रही है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, हर मुस्लिम को अपने जीवन में एक बार हज जरूर जाना चाहिए, क्योंकि इसे इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है.