Guru Purnima 2024 Wishes: गुरु पूर्णिमा की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

इस साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को मनाई जा रही है. इस दिन तमाम शिष्य अपने गुरुओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं. अपने जीवन में मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्ति करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

Guru Purnima 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास की पूर्णिमा (Ashadh Purnima) को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के तौर पर मनाया जाता है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हर किसी के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है, क्योंकि गुरु ही अपने शिष्यों को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश तक ले जाने में मदद करता है, इसके साथ ही सुनहरे भविष्य के निर्माण में गुरु का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाता है. कहा जाता है कि गुरु की कृपा से ही ईश्वर से साक्षात्कार होता है और गुरु की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, आदिगुरु परमेश्वर भगवान शिव ने दक्षिणमूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनियों को शिष्य के रूप में शिवज्ञान प्रदान किया था, इसलिए उन्हें स्मरण करते हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.

इस साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को मनाई जा रही है. इस दिन तमाम शिष्य अपने गुरुओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं. अपने जीवन में मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्ति करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ​गुरु की महिमा न्यारी है,

अज्ञानता को दूर करके,

ज्ञान की ज्योत जलाई है,

गुरु की महिमा न्यारी है…

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा कब है? जानें आषाढ़ मास में मनाए जाने वाले इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

4- गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- गुरु को पारस जानिए,

करे लौह को स्वर्ण,

शिष्य और गुरु जगत में,

केवल दो ही वर्ण.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और उनका मार्गदर्शन किया है. इस दिन को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिवस को वेदव्यास जी के जन्मदिन के तौर पर भी मनाया जाता है. इस दिन गुरु पूजा का विधान है, इसलिए लोग अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श करते हुए उनका आशीर्वाद भी लेते हैं.

Share Now

\