Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: गुरु नानक जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का विशेष महत्व बताया जाता है और इस दिन देव दीपावली (Dev Deepawali) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि इसी पावन तिथि पर सिख समुदाय के लोग गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस साल 27 नवंबर 2023 को सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है. गुरू नानक जयंती को गुरपुरब (Gurpurab) और प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के नाम से भी जाना जाता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन 1469 ई. में वर्तमान के पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत में तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था. आज इसी स्थान पर ननकाना साहिब नाम का गुरुद्वारा स्थित है. सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती को सिख समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं.

गुरु नानक जयंती पर देश के तमाम गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन अमृतसर के हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

2- गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,

हमे सदा राह दिखाएंगे,

वाहे गुरु के ज्ञान से,

सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

3- प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,

प्रभु के नाम की सेवा करो,

और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

4- गुरु नानक देव जी आपको अपने,

सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें,

आपको सुख-शांति का आशीर्वाद दें,

और अनंत आनंद व खुशी प्रदान करें.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

5- सतगुरु सब दे काज संवारे,

आप सबको प्रथम सिख गुरु,

नानक देव जी के जन्मदिवस की,

आप सभी को लख-लख बधाइयां.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस साल गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है. आपको बता दें कि सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन सिख धर्म के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी करते हैं. प्रकाश पर्व यानी गुरपुरब पर नगर में प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं.