Guru Nanak Jayanti 2019 Wishes & Messages: गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers और दें शुभकामनाएं

गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाता है. इस दिन गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन किए जाते हैं. गुरु नानक देव जी के उपदेशों को पढ़ा जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए गुरपुरब की बधाई दे सकते हैं.

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

Guru Nanak Jayanti 2019 Wishes & Messages In Hindi: इस साल सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती (Guru Nanak Jayanti) 12 नवंबर 2019 को मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) का जन्म हुआ था, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, 15 अप्रैल 1469 उनका जन्म तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है और उसे ननकाना साहिब (Nankana Sahib) के नाम से जाना जाता है. उन्होंने ही श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurudwara) की नींव रखी थी. पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. मान्यता है कि इसी गुरुद्वारे में सिखों के सबसे पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान मौजूद था.

गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाता है. इस दिन गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन किए जाते हैं. गुरु नानक देव जी के उपदेशों को पढ़ा जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों को गुरपुरब (Gurpurab) की बधाई दे सकते हैं.

1- गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,

तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,

आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,

अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक देव जी ने शुरू की थी लंगर की परंपरा, गुरुद्वारे में कोई भी त्योहार इसके बिना नहीं होता है संपन्न, जानें महत्व

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

2- नानक-नानक मैं हरदम करूं,

मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,

मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,

आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

3- खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,

हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,

सदा आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

4- इस जग की माया ने मुझको है घेरा,

ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,

चारों ओर मेरे दुखों का छाया है अंधेरा,

मेरा इक पल भी ना जाएं बिना लिए नाम तेरा.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2019: सिखों के पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब में बताए गए ये 5 उपदेश बदल सकते हैं आपका जीवन

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

5- सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ,

है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,

है विश्वास वही राह दिखाएंगे,

मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस साल गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरपुरब के खास दिन देशभर के गुरुद्वारों में लंगरों का आयोजन किया जाता है. गुरुद्वारों और घरों में लोग गुरुबाणी का पाठ भी कराते हैं. इस दिन कई जगहों पर जुलूस और शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं.

Share Now

\