Gujarati New Year 2023 Wishes: अधिकांश चंद्र कैलेंडर चैत्र माह के दौरान शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को वर्ष शुरू करते हैं और इस दिन को गुड़ी पड़वा और युगादि के रूप में मनाया जाता है. हालांकि गुजरात में नया साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को शुरू होता है. अधिकांश समय, गुजराती नव वर्ष अन्नकूट पूजा के दिन से शुरू होता है जिसे गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है. गुजराती नववर्ष पुराने खाते-बही को बंद करने और नई खाता-बही खोलने का समय है. गुजरात में पारंपरिक खाता बही को चोपडा के नाम से जाना जाता है. दिवाली पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी की उपस्थिति में उनका आशीर्वाद लेने के लिए नए चोपड़ा का उद्घाटन किया जाता है और इस अनुष्ठान को चोपड़ा पूजन के रूप में जाना जाता है. वित्तीय वर्ष को लाभदायक बनाने के लिए चोपड़ा पूजा के दौरान नई खाता बहियों पर शुभ चिह्न अंकित किए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Gujarati New Year 2023 HD Images: बेस्टु वरस के मौके पर ये Wallpapers और GIF Greetings भेजकर कहें साल मुबारक
पारंपरिक गुजराती कैलेंडर विक्रम संवत कैलेंडर 2080 प्रणाली का अनुसरण करता है. इसलिए गुजराती लोग चैत्र सुखलाडी के बजाय दिवाली के अगले दिन को गुजराती नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. इस प्रकार, कई अन्य भारतीय राज्यों के विपरीत, विक्रम संवत 2080 गुजराती कैलेंडर पर कार्तिक को पहला महीना मानता है, न कि चैत्र को. इस दिन गुजराती समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं, अपने घरों को सजाते हैं और धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप भी इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी गुजराती न्यू ईयर कह सकते हैं.
1- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
हैप्पी बेस्टु वरस
2- फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,
मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,
दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,
नए साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.
हैप्पी बेस्टु वरस
3- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को चलो अपनाएं,
करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से.
हैप्पी बेस्टु वरस
4- भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
हैप्पी बेस्टु वरस
5- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो.
हैप्पी बेस्टु वरस
बेस्टु वरस या नूतन वर्ष गुजरात राज्य में नए साल का आगमन है. गुजराती कैलेंडर के अनुसार पहला दिन दिवाली के अगले दिन होता है जो कि कार्तिक सुद 1 है. इस कैलेंडर को हिंदू विक्रम कैलेंडर के रूप में भी जाना जाता है और वर्ष को विक्रम वर्ष के रूप में जाना जाता है. इस प्रकार, बेस्टु वरस की शुरुआत के साथ हिंदू विक्रम वर्ष 2080 भी 14 नवंबर, 2023 को शुरू होता है.