Gujarat Day 2024 Messages in Hindi: एक मई का दिन गुजरात वासियों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन गुजरात स्थापना दिवस (Gujarat Formation Day) मनाया जाता है. भारत के आजाद होने के समय गुजरात (Gujarat) के साथ-साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) बॉम्बे प्रेसीडेंसी (Bombay Presidency) का हिस्सा हुआ करता था. आजादी के बाद भारत में भाषा के आधार पर कई राज्यों का गठन किया गया, लेकिन जब मराठी और गुजराती भाषियों को अलग राज्य नहीं मिला तो इसे लेकर कई आंदोलन हुए. कई आंदोलनों के बाद आखिरकार 1 मई 1960 को बॉम्बे प्रेसीडेंसी से अलग कर महाराष्ट्र और गुजरात नामक दो राज्यों का गठन किया गया, इसलिए 1 मई को दोनों राज्य अपने-अपने स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं. कहा जाता है कि जब महाराष्ट्र और गुजरात के गठन का प्रस्ताव आया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बॉम्बे को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने की वकालत की. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि अगर बॉम्बे को देश की आर्थिक राजधानी बने रहने देना है तो ऐसा करना आवश्यक है.
आजादी के बाद गुजराती भाषी और मराठी भाषी लोगों ने भाषा के आधार पर अपने लिए अलग-अलग राज्यों की मांग को लेकर कई आंदोलन किए, तब जाकर बॉम्बे प्रेसीडेंसी को विभाजित कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की स्थापना हुई. ऐसे में 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर कर अपने प्रियजनों को प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गुजरात दिवस के खास मौके पर,
गुजरात के लोगों को हार्दिक बधाई,
आने वाले सालों में यह राज्य,
विकास के नए आयाम को छू सकता है.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
2- गुजरात दिवस पर,
मैं आशा करता हूं,
और प्रार्थना करता हूं,
कि राज्य को अधिक से अधिक सफलता मिले.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
3- आइए गुजरात दिवस पर,
गुजरात की महान संस्कृति,
परंपराओं, रीति-रिवाजों,
और विरासत को आगे बढ़ाएं.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
4- गुजरात दिवस के अवसर पर,
गुजरात की मिट्टी को सलाम!
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
5- आइए गुजरात दिवस के,
इस बेहद खास अवसर पर,
गुजरात की महिमा, महानता,
और अनुग्रह का जश्न मनाएं.
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि प्राचीनता और ऐतिहासिकता के नजरिए से गुजरात को भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है. इस राज्य की उत्तरी-पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है. राज्य में मिले पुरातात्विक अवशेषों से यह जानकारी मिलती है कि इस राज्य में मानव सभ्यता का विकास 5 हजार साल से भी पहले हो चुका था. कहा जाता है कि 2500 ईसा पूर्व पंजाब से हड़प्पा वासियों ने कच्छ के रण को पार कर नर्मदा की घाटी में मौजूदा गुजरात की नींव डाली थी. बहरहाल, गुजरात दिवस पर राज्य में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए राज्य की संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास की अनूठी झलक लोगों को दिखाई जाती है.