Spring Equinox 2019: खास Doodle बनाकर Google मना रहा है वसंत के आगमन का जश्न
Spring Equinox 2019 (Photo Credits: Google)

Spring Equinox 2019: भारत में एक ओर जहां होलिका दहन (Holika Dahan) यानी छोटी होली (Chhoti Holi) को लेकर लोगों में जोश व उत्साह दिखाई दे रहा है तो वहीं दुनिया भर में वसंत के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है. दरअसल, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन और उसके अगले दिन होली (Holi) का उत्सव मनाया जाता है. भारत में रंगों की होली 21 फरवरी, गुरुवार के दिन खेली जाएगी, जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है. उधर, दुनिया में आज के दिन को वसंत (Spring) की शुरुआत को तौर पर मनाया जा रहा है और इस बेहद खास दिन को गूगल (Google) भी बहुत ही स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.

Spring Equinox 2019 को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल (Google) ने एक खास डूडल (Doodle) बनाया है. इस डूडल में एक ग्लोब नजर आ रहा है और उस पर एक फूल खिला हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे वसंत की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है. इस पर क्लिक करते ही Spring Equinox 2019 लिखा हुआ नजर आता है.

इस डूडल को क्लिक करने के बाद Spring Equinox 2019 लिखा हुआ दिखाई देने का मतलब है कि आज से वसंत की औपचारिक शुरुआत हो गई है. आज का दिन इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि आज रात और दिन बराबर होंगे और सूर्य भूमध्य रेखा से होकर गुजरेगा. पश्चिमी देशों में वसंत की शुरुआत के साथ ही आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना भी देखने को मिलेगी, क्योंकि रोज के मुकाबले चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आएगा. यह भी पढ़ें: Full Worm Supermoon 2019: 21 मार्च को दिखेगा साल का आखिरी सबसे बड़ा चांद, जानिए क्या है इसकी खासियत?

दिखेगा साल का तीसरा सुपरमून

वसंत के अगमन और होलिका दहन के साथ-साथ आसमान में भी एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. पश्चिमी देशों में 20 मार्च यानी आज रात साल 2019 का तीसरा और आखिरी सुपरमून (Super moon) दिखाई देगा, तो वहीं भारत में इसका नजारा 21 मार्च की सुबह में देखने को मिलेगा. इस सुपरमून को 'फूल वॉर्म सुपरमून' (Full Worm Super Moon) नाम दिया गया है, जो वसंत ऋतु (Spring) के आगमन को भी दर्शाता है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में सुपर ब्लड वूल्फ मून (super blood wolf moon) और फरवरी में सुपर स्नो मून (super snow moon) का नजारा देखने को मिला था.