Good Friday 2023 Messages: गुड फ्राइडे पर इन हिंदी WhatsApp Status, Quotes, SMS, HD Images के जरिए ईसा मसीह के बलिदान को करें याद
गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

Good Friday 2023 Messages in Hindi: इस साल 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है, जो ईसाई धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन होता है, क्योंकि इसे प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) के बलिदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे (Holy Friday), ग्रेट फ्राइडे (Great Friday) या ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) भी कहा जाता है. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मानव कल्याण के लिए इसी दिन ईसा मसीह ने प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश देते हुए अपना बलिदान दिया था. यहूदी शासकों ने तरह-तरह की मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने के बाद उन्हें सूली पर चढ़ा दिया था, जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था उस दिन शुक्रवार था, इसलिए अप्रैल महीने के पहले शुक्रवार को प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए गुड फ्राइडे मनाया जाता है.

गुड फ्राइडे के दिन चर्च में ईसा मसीह के लिए प्राथनाएं होती हैं. बाइबिल के उपदेश पढ़े जाते हैं और उन पर चलने की सीख दी जाती है. जिस जगह उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था उस क्रॉस के निशान को गोलगोथा कहा जाता है. ग्रेट फ्राइडे के इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, एसएमएस, एचडी इमेजेस के जरिए ईसा मसीह के बलिदान को याद कर सकते हैं.

1- देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,

गुड फ्राइडे के इस शुभ दिन पर.

तोहफे खुशियों के दे जाएगा.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

2- मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया,

दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

3- कैसे कह दूं कि मेरी,

हर दुआ बेअसर हो गई,

मैं जब भी रोया,

मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई...

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

4- जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे वो मैकेनिक,

जो बिगड़ी मशीन सुधारे वो इंजीनियर,

जो बिगड़े शरीर को सुधारे वो डॉक्टर,

लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे वो परमात्मा...

प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों...

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

5- जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,

शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,

नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,

दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2023 (Photo Credits: File Image)

माना जाता है कि सूली पर चढ़ाए जाने के 3 दिन बाद ही ईसा मसीह फिर से जीवित हो गए थे और उस दिन रविवार था, इसलिए गुड फ्राइडे के बाद पड़ने वाले रविवार को ईस्टर संडे के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि गुड फ्राइडे की तैयारी 40 दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. कई क्रिश्चियन 40 दिनों तक उपवास करते हैं, जबकि कुछ लोग शुक्रवार को ही उपवास करते हैं, जिसे लेंट कहा जाता है. इस दिन घर और चर्च में सजावट की सभी वस्तुओं को काले कपड़े से ढक कर शोक जताया जाता है और ईसा मसीह से अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है.