Akshaya Tritiya 2023 Gold Rates: ऊंची कीमतों की वजह से अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 20 फीसदी गिरावट की आशंका
सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है. आभूषण विक्रेताओं ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है.
Akshaya Tritiya 2023 Gold Rates: सोने (Gold) की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है. आभूषण विक्रेताओं ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है. सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Rate) पर मिल रहा है. ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: कंगाली से बचना है तो जान लें अक्षय तृतीया के दिन क्या करना है और क्या नहीं!
अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुरूप छोटे-बड़े आभूषण या सिक्के खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन पिछले चार महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार उन्हें मायूस कर सकता है. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: कब है अक्षय तृतीया? जानें स्वयंसिद्धा मुहूर्त में विभिन्न शहरों में सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त!
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई- के साथ बातचीत में कहा कि सोने के भाव हाल ही में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का बड़ा तबका आशंकित हो गया है.