Shubh Muhurat to Buy Gold on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष वैशाख मास में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाये जाने वाले अक्षय तृतीया को साल का सर्वश्रेष्ठ शुभ दिन माना जाता है. इस दिन बिना मुहूर्त निकलवाए शुभ-मंगल कार्य सम्पन्न किये जाते हैं. अक्षय तृतीया के संदर्भ में मान्यता है कि इस दिन खरीदा सोना कभी घटता नहीं, तथा जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण एवं दान आदि द्वारा अर्जित पुण्य-फल का भी क्षरण नहीं होता. पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु को समर्पित अक्षय तृतीया के दिन ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी, इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम जी के रूप में अवतार लिया था. आइये जानें क्या है इस पर्व का महात्म्य तथा देश के विभिन्न शहरों में सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त?
अक्षय तृतीया का महात्म्य
वैशाख मास की यह तिथि अक्षुण्ण फलदायी मानी जाती है, यानी जिसका कभी क्षरण नहीं होता. ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है कि साल में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्तों में अक्षय तृतीया का सर्वाधिक महत्व होता है. इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर के पूछने पर बताया था कि आज के दिन जो भी रचनात्मक कार्य करेगा, उसका अक्षुण्ण पुण्य प्राप्त होगा. इसलिए इसे स्वयंसिद्ध मुहूर्त बताया गया है. विष्णु पुराण के अनुसार इसी दिन ही महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था. इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं, और इसी दिन विष्णु के अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ यह भी पढ़ें : Mahatma Jyotiba Phule Jayanti 2023 Quotes: महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अपनों संग शेयर करें उनके ये 10 महान विचार
सोना खरीदने की परंपरा
सोना खरीदने के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन विशेष महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होता, तथा घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है. यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इसलिए इन दिनों सोने के भाव में सबसे ज्यादा वृद्धि होती है. हालांकि हिंदू धर्म में यह भी कहा जाता है कि इस दिन जो सोना खरीदने में समर्थ नहीं होते हैं, उन्हें उपरोक्त वस्तुओं में से किसी एक वस्तु का दान करने से उन्हें भी अक्षुण्ण पुण्य प्राप्त होने के साथ-साथ उसके सारे कष्ट दूर होते हैं. अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो नीचे विभिन्न शहरों के अनुरूप सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त के समय दिये गये हैं.
अक्षय तृतीया (22 अप्रैल 2023, शनिवार) के दिन विभिन्न शहरों में सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat and Timing)
07.49 AM से 12.33 PM तक- पुणे
07.49 AM से 12.20 PM तक- नई दिल्ली
07.49 AM से 12.08 PM तक -चेन्नई
07.49 AM से 12.26 PM तक- जयपुर
07.49 AM से 12.15 PM तक- हैदराबाद
07.49 AM से 12.21 PM तक- गुरुग्राम
07.49 AM से 12.22 PM तक- चंडीगढ़
05.10 AM से 07.47 PM तक- कोलकाता
07.49 AM से 12.37 PM तक- मुंबई
07.49 AM से 12.18 PM तक- बेंगलुरु
07.49 AM से 12.38 PM तक- अहमदाबाद
07.49 AM से 12.19 PM तक- नोएडा
बिना मुहूर्त देखे करें विवाह संस्कार
अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने के कारण इस दिन बिना शुभ मुहूर्त निकलवाये शुभ विवाह, मुंडन संस्कार जैसे शुभ-मंगल कार्य किये जा सकते हैं. इसी दिन नया व्यवसाय, नई नौकरी, भूमि-पूजन, गृह प्रवेश. नया घर, नई गाड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर गरीब एवं जरूरतमंदों को पंखा, घी, शक्कर, सब्जी, इमली, वस्त्र, चावल, आदि दान दे का भी विशेष महत्व बताया जाता है. इस दान से मिलने वाला पुण्य भी अक्षुण्ण होता है.