Akshaya Tritiya 2023: वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ तिथियों में एक माना जाता है. इस साल यह शुभ दिन 22 अप्रैल को है. इस दिन सोना, चांदी, हीरा जैसी कीमती वस्तुएं खरीदना, स्थाई संपत्ति खरीदना अथवा कोई नया कार्य करना शुभ माना जाता है, क्योंकि लोकोक्तियों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मानव रूप (परशुराम) में अवतार लिया था. इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महात्म्य है, क्योंकि इससे प्राप्त पुण्य भी अक्षय होता है. लेकिन हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक सकारात्मक प्रभाव तो दूसरा नकारात्मक प्रभाव. अक्षय तृतीया में कुछ बातें हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. यहां बात करेंगे अक्षय तृतीया के दिन क्या करें और क्या नहीं करें. यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2023 Wishes: वरुथिनी एकादशी की इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
चीज़ें जो आपको अवश्य करनी चाहिए:
इस दिन सोना जरूर खरीदेः पुरानी मान्यताओं एवं परंपराओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि बहुमूल्य धातु होने के कारण सोना समृद्धि का प्रतीक होता है, साथ ही यह निवेश का एक हिस्सा होता है. इस तरह अक्षय तृतीया की मान्यताओं के अनुसार यह निवेश अक्षुण्ण होता है.
कुछ महत्वपूर्ण निवेश करें: सोना खरीदने के अलावा इस दिन कोई कीमती चीज खरीदना भी शुभ माना जाता है, फिर वह चाहे कार हो, बाइक हो, बच्चों के नाम पर कोई बड़ा निवेश हो सकता है. बहुत सारे लोग इस दिन नया काम भी शुरू करते हैं, मान्यताओं के अनुसार नया कार्य लाभ देने वाला साबित हो सकता है.
घर खरीदना: अगर आप इन दिनों घर अथवा प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको चाहिए कि उसकी लेन-देन प्रक्रिया अक्षय तृतीया के दिन ही करें, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे बिल्डर भी तमाम तरह के छूट अथवा कोई बड़ा गिफ्ट मसलन सोने के सिक्के या अन्य भारी छूट देते हैं.
निवेशः अक्षय तृतीया के दिन अगर सोने-चांदी के अलावा कुछ और इन्वेस्ट करने की इच्छा है तो स्टॉक एक्सचेंज, म्युचुअल फंड और अन्य वित्तीय उत्पादों में भी निवेश कर सकते हैं. माना जाता है कि इस दिन किया गया निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है, और समय के साथ यह इन्वेस्ट बढ़ता ही है, लेकिन इस तरह के निवेश करने से पूर्व किसी वित्तीय सलाहकार से सुझाव जरूर लें.
ये कार्य भूलकर भी ना करें
अक्षय तृतीया की परंपराओं और मान्यताओं को देखते हुए अगर आफ नये काम, नई चीजों की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों से बचने की जानकारी होनी चाहिए. यहां कुछ ऐसी ही बातें बताई जा रही हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.
जनेऊ ना पहनेः अक्षय तृतीया के दिन नया जनेऊ धारण करने से बचना चाहिए. इसे अपशकुन माना जाता है. इसके अलावा आप जनेऊ संस्कार का आयोजन करने अथवा किसी और के जनेऊ संस्कार में जाने से भी बचें. यह किसी भी हालत में शुभ नहीं होता है.
व्रत का उद्यापन ना करेः अगर आप मंगलवार, शुक्रवार, सोमवार अथवा बृहस्पतिवार आदि का व्रत रखते हैं, और इसका उद्यापन करना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन यह कार्य भूलकर भी न करें. इसे भी अशुभ माना जाता है, और आपके उद्यापन का प्रतिकूल प्रभाव को भी झेलना पड़ सकता है.
उधार लेने से बचेः अक्षय तृतीया के दिन किसी से कर्ज अथवा उधार लेने की सोच रहे हैं तो टाल दें, अक्षय तृतीया के विधानों के अनुसार यह कर्ज कभी नहीं खत्म होने वाला कर्ज साबित हो सकता है.
मां लक्ष्मी की पूजा-विधि में कोई भी भूल न करेः अक्षय तृतीया के दिन अधिकांश लोग माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं, ताकि उन्हें पूरे साल धन की कृपा बनी रहे. लेकिन माँ लक्ष्मी की पूजा ध्यान पूर्वक विधि-विधान से करें. इसके अलावा माँ लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा अवश्य करें. इस दिन जोड़े में की गई पूजा अक्षुण्ण पुण्य देने वाली होती है.