गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
Goa Statehood Day 2024 Wishes in Hindi: भारत के पश्चिमी तट पर स्थित खूबसूरत राज्य गोवा (Goa) हर साल 30 मई को गोवा राज्य दिवस (Goa Statehood Day) का जश्न धूमधाम से मनाता है. सन 1976 में गोवा विधानसभा ने गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव जारी किया था, जिसके बाद 30 मई 1987 को मान्यता दी गई थी. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद यह भारत का 25वां राज्य बन गया. इसके बाद से हर साल 30 मई को गोवा राज्य दिवस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. साल 1961 तक गोवा पुर्तगाल का हिस्सा था, उसके बाद 19 दिसंबर 1961 को यह पुर्तगाली शासन से आजाद हो गया. गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराने के बाद यह तय करने के लिए संघर्ष हुआ कि क्या इसे महाराष्ट्र का हिस्सा बनना चाहिए. हालांकि गोवा के लोगों ने इसे अपना क्षेत्र बनाए रखने के लिए मतदान किया.
भारत की आजादी के 14 साल बाद भी गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन रहा और 19 दिसंबर 1961 को आजाद हुआ, लेकिन 30 मई 1987 के दिन गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया और पणजी को इसकी राजधानी बनाई गई. गोवा राज्य दिवस के जश्न को सेलिब्रेट करने के साथ ही इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गोवा दिवस को बड़े गर्व के साथ याद रखें और उन लोगों का धन्यवाद करें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता और मुक्ति प्राप्त करने में मदद की.
गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं
गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
2- आइए हम उन लोगों को याद करें, जिन्होंने गोवा को स्वतंत्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं
गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
3- मुक्ति एक ऐसी चीज है, जिसके लिए हर देश और हर आत्मा तरसती है. मैं इस गोवा राज्य दिवस पर अपनी शुभकामनाएं भेजना चाहता हूं.
गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं
गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
4- औपनिवेशिक शासन से मुक्ति अधिक कुछ भी वांछित नहीं है. गोवा राज्य दिवस के इस विशेष अवसर पर कृपया मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें.
गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं
गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
5- गोवा राज्य दिवस सभी के लिए स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाता रहेगा, चाहे वह किसी भी देश या व्यक्ति का हो.
गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं
गोवा राज्य दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)
गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों और शानदार इमारतों के लिए मशहूर है. भारत का हिस्सा बनने से पहले गोवा लंबे समय तक पुर्तगाल का हिस्सा रहा है, जिसने लगभग 450 सालों तक गोवा में शासन किया था. सन 1947 में भारत की आजादी के बाद जब पुर्तगालियों को गोवा छोड़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया, इसलिए साल 1961 में भारत ने ऑपरेशन विजय के जरिए गोवा व दमन और दीव पर नियंत्रण वापस ले लिया. बाद में 30 मई 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ और इस तरह से गोवा भारत का 25वां राज्य बन गया.