Ganga Dussehra 2024 Wishes: गंगा दशहरा की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

Ganga Dussehra 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी त्योहारों का विशेष महत्व बताया जाता है. इस महीने वट सावित्री (Vat Savitri), शनि जयंती (Shani Jayanti), अपरा एकादशी (Apara Ekadashi), निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) जैसे पर्व मनाए जाते हैं और इन्हीं पर्वों में से एक है गंगा दशहरा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 16 जून 2024 को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन गंगा नदी (Ganga River) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, इसके साथ ही इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य जैसे कर्म किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

शास्त्रों में गंगा मैया को मोक्षदायिनी कहा गया है और यह माना जाता है कि गंगा नदी शिव जी की जटाओं से निकलती हैं, इसलिए इस दिन मां गंगा के साथ-साथ शिव जी की भी पूजा करनी चाहिए. गंगा दशहरा पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन भक्तिमय विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,
हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- हो आपकी जिंदगी में,
खुशियों का मेला,
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मां गंगा को शत-शत नमन…
शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा,
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

4- बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मैं पतित पावनी गंगा,
रखों तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मां गंगा को शत-शत नमन…
शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा,
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

4- बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मैं पतित पावनी गंगा,
रखों तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा दशहरा 2024 (Photo Credits: File Image)

गंगा दशहरा पर ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने के साथ ही सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए. मां गंगा और भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ इस दिन गंगा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, फिर पूजन के बाद जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से 10 प्रकार के पाप नष्ट होते हैं. इनमें निषिद्ध हिंसा, परस्त्री गमन, बिना दी हुई वस्तु को लेना, कठोर वाणी, दूसरे के धन को लेने का विचार, दूसरों का बुरा करना, व्यर्थ की बातों में दुराग्रह, झूठ बोलना, चुगली करना, दूसरों का अहित करना इत्यादि शामिल हैं.