Ganeshotsav 2020: गणपति बप्पा की प्रतिमा पर नागराज के साथ खेलते नजर आए कई चूहे, गणेशोत्सव के दौरान वायरल हुआ यह अद्भुत वीडियो (Watch Viral Video)

गणेशोत्सव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से गणपति बप्पा की कई मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो मनमोहक और अद्भुत हैं. भगवान गणेश की इन तमाम तस्वीरों के बीच एक अद्भुत वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भगवान गणेश की प्रतिमा पर नागराज के साथ कई सारे सफेद चूहे खेलते नजर आ रहे हैं. इस अद्भुत वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

गणपति बप्पा की प्रतिमा पर नागराज के साथ खेलते चूहे (Photo Credits: Twitter)

Ganeshotsav 2020: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का आज यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन समापन हो रहा है. दरअसल, 22 अगस्त को भक्तों ने भक्ति-भाव के साथ गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की अपने घरों में स्थापना की और पूरे दस दिनों तक विधिवत गणपति बप्पा की आराधना करने के बाद आज उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई जा जाएगी. गणेशोत्सव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से गणपति बप्पा की कई मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो मनमोहक और अद्भुत हैं. भगवान गणेश की इन तमाम तस्वीरों के बीच एक अद्भुत वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा पर नागराज (Naagraj) के साथ कई सारे चूहे (Rats) खेलते नजर आ रहे हैं.

सेवक (@Sewak_Iove) नाम के ट्विटर यूजर ने गणेशोत्सव का यह मनमोहक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अद्भुत गजब का वीडियो है कभी सोच नहीं सकते गणेशजी के ऊपर नागराज के साथ खेलते हुए इतने सारे चूहे... जय गणेश जी की. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020 Celebrations: श्री सिद्धिविनायक मंदिर की आरती से लेकर ड्राई फ्रूट से बने गणपति बप्पा तक, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा है गणेशोत्सव (Watch Pics & Videos)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है गणपति बप्पा की प्रतिमा पर एक नागराज बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही करीब उनकी प्रतिमा पर चार सफेद चूहे नजर आ रहे हैं. नागराज गणेश जी के सिर के ऊपर फन फैलाकर बैठे हैं, जबकि चूहे प्रतिमा पर यहां वहां घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि चूहे सांप के साथ खेलते हैं. बहरहाल, सांप और चूहों को साथ में खेलते हुए देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि ऐसा दुर्लभ नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है. गणेशोत्सव के दौरान इस तरह के अद्भुत नजारे का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत लुभा रहा है.

Share Now

\