Ganeshotsav 2019: लालबागचा राजा के खजाने में बंपर चढ़ावा, भक्त ने 50 लाख रुपए का गोल्ड डायनिंग सेट किया भेंट
लालबागचा राजा 2019 (Photo Credits: YouTube)

Lalbaughcha Raja 2019: लालबागचा राजा गणेश पंडाल (Lalbaughcha Raja) अपना 86वां स्थापना साल मना रहा है. गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान लालबागचा राजा के दरबार में मस्तक झुकाने और बाप्पा (Ganpati Bappa) के दर्शन पाने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. मन्नतों के राजा भी अपने दरबार में आनेवाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं और उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं. लालबागचा राजा के दरबार में दर्शन करनेवाले भक्त दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. इस साल भगवान गणेश के खजाने में बपंर चढ़ावा (Donation) आया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात भक्त ने लालबाग के राजा के दरबार में 1.2 किलो वजन वाला सोने का डायनिंग सेट (Gold Dining Set) भेंट किया है. सोने से बने इस डायनिंग सेट में एक प्लेट, दो कटोरी, दो चम्मच और एक गिलास शामिल है. इस भेंट की कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि लालाबागचा राजा मंडल को हर साल गणेशोत्सव के दौरान सोने-चांदी का चढ़ावा आता रहता है, लेकिन इस भेंट की कीमत सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि यह चढ़ावा किसने चढ़ाया है.

बात करें पिछले साल के गणेशोत्सव के दौरान आए चढ़ावे की तो साल 2018 में 12 करोड़ के आस-पास का चढ़ावा भक्तों की ओर से आया था, जबकि मंडल ने सोने की वस्तुओं की नीलामी करके 1.58 करोड़ रुपए जुटाए थे. दरअसल, गणेश चतुर्थी से पहले ही बीते 30 अगस्त को लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. लालबागचा राजा 2019 की थीम चंद्रयान 2 पर आधारित है. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: लालबाग के राजा क्यों कहलाते हैं मन्नतों की पूर्ति करने वाले गणपति, जानिए इससे जुड़ी कहानी

गौरतलब है कि लालबागचा राजा गणेशोत्सव की शुरुआत 1934 से हुई थी और साल दर साल इसकी भव्यता में इजाफा होता चला गया. यहां हर साल बहुत धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है. लालबागचा राजा मुंबई के सबसे प्रसिद्ध सार्वजनिक गणेश पंडालों में से एक है, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है.