Ganesh Chaturthi Mehendi Design 2021: हाथों में मेहंदी रचाकर खास अंदाज में मनाएं गणेश चतुर्थी का पर्व, देखें गणपति बाप्पा स्पेशल डिजाइन्स
मेहँदी डिजाईन (Photo Credits : File Photo)

Ganesh Chaturthi Mehendi Design 2021: हर साल की तरह इस साल भी गौरी पुत्र गणेश के आगमन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर यानी हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि मनाई जाएगी. सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesha) का यह पर्व शुक्रवार को मनाया जा रहा है. यह पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाएगा. यह त्योहार वैसे तो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन महिलाओं के लिए यह बड़ा ही खास हो जाता है, क्योंकि यह 11 दिन तक चलता है और महिलाओं को 11 दिन तक सजने संवरने का मौका मिल जाता है. ऐसे में महिलाएं रोज नए नए ड्रेस, मेकअप के साथ ही ज्वेलरी कैरी करती हैं और अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं.

गणेशोत्सव में मेहंदी लगाना बड़ा ही शुभ होता है और इससे हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. हाथों में मेहंदी लागने से मानों त्योहार का मजा ही दोगुना हो जाता है. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का स्वागत करने के लिए घर की महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, इसलिए इस बार हम आपके लिए कुछ खास गणपति बाप्पा स्पेशल मेहंदी डिजाइन लाए है, जो काफी आकर्ष और आसान हैं. यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021 Easy Rangoli Designs: गणेशोत्सव के दौरान अपने घर-आंगन को फूलों की रंगोली से सजाएं, देखें मनमोहक डिजाइन्स

यह देखें:

गणेश चतुर्थी 2019 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram and Pixabay)

देखें यह खास विडियो :

यह भी देखें:

गणेशोत्सव का यह त्योहार महाराष्ट्र में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. गणेशोत्सव के दौरान गणपति बाप्पा को तरह-तरह के पकवान अर्पित किए जाते हैं. विधि-विधान से गणेश जी की पूजा की जाती है. इस खास अवसर पर आप अपने हाथों में अरबी, राजस्थानी, मराठी, ट्रेडिशनल मेहंदी के डिजाइन आजमा सकती हैं.