Ganesh Chaturthi 2022 Wishes in Hindi: देशभर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 31 अगस्त 2022 से भक्तों के बीच गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) का आगमन हो रहा है. वैसे तो देशभर में गणेशोत्सव का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से होती है और समापन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन होता है, जो इस साल 9 सितंबर 2022 को है. दस दिनों तक भक्त गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं, फिर अनंत चतुर्दशी के दिन नम आंखों से बाप्पा को विदाई दी जाती है.
गणेश चतुर्थी के दिन भक्त माता पार्वती और भगवान शिव के लाड़ले पुत्र गणशे जी का धूमधाम से स्वागत करते हैं. गणपति बाप्पा के आगमन के साथ ही गणेशोत्सव का पर्व शुरु हो जाता है और लोग एक-दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
2- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,
आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
3- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
4- भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम...
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
5- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,
उसे बाप्पा ने ही तो संभाला है...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि दस दिवसीय गणेशोत्सव के पर्व को मनाने के लिए घरों और सार्वजनिक स्थलों पर पंडाल लगाए जाते हैं. लोग अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति बाप्पा की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. विधि-विधान से गणपति बाप्पा की पूजा की जाती है और उन्हें लड्डू व मोदक का भोग लगाया जाता है. दरअसल, गणेश जी को विद्या, बुद्धि, ज्ञान और सुख-समृद्धि का देवता माना जाता है.