Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश के लिए आसान विधि से घर पर तैयार करें सुंदर सिंहासन और मखर, देखें वीडियो

अगर आप भी इस गणेशोत्सव गणपति बाप्पा को अपने घर में स्थापित करने जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि गणेश चतुर्थी से पहले गणपति मखर, मंडप और सिंहासन तैयार कर लें. हम कुछ वीडियोज लेकर आएं है, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से घर पर सुंदर सिंहासन, मखर और मंडप तैयार कर सकते हैं.

गणेश चतुर्थी 2019 मखर और सिंहासन डेकोरेशन (Photo Credits: YouTube)

Ganesh Chaturthi 2019 Makhar And Singhasan Ideas: 2 सितंबर 2019, सोमवार को गणेश चतुर्थी है और भक्त अपने लाड़ले भगवान गणेश का स्वागत करने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों के इस पर्व को गणेशोत्सव के रूप में भी जाना जाता है. खासकर महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सुखकर्ता-दुखहर्ता भगवान गणेश को कई लोग अपने घरों में स्थापित करते हैं. भगवान गणेश की प्रतिमा को घर लाने से पहले लोग अपने घरों को सजाते हैं. गणपति के लिए सुंदर मखर, मंडप और सिंहासन तैयार किए जाते हैं. हालांकि बाजार में मखर, मंडप और सिंहासन के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर थर्माकोल के बने होते हैं जो प्रदूषण बढ़ाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.

अगर आप भी इस गणेशोत्सव गणपति बाप्पा को अपने घर में स्थापित करने जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि गणेश चतुर्थी से पहले गणपति मखर, मंडप और सिंहासन तैयार कर लें. आप घर में पड़ी बेकार की चीजों से भी गणपति के लिए सुंदर और आकर्षक सजावट कर सकते हैं. अगर आपके मन में डेकोरेशन को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा है तो उसे दूर करने के लिए हम कुछ वीडियोज लेकर आएं है, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से घर पर सुंदर सिंहासन, मखर और मंडप तैयार कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि डेकोरेशन से जुड़े ये सभी आइडियाज इको-फ्रेंडली हैं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.

गणपति मखर और सिंहासन डेकोरेशन आइडियाज- 

इको-फ्रेंडली बैकग्राउंड डेकोरेशन आइडिया- 

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2019 में कब है? जानिए गणेशोत्सव का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

आसान विधि से गणपति के लिए बनाएं सिंहासन-

कार्डबोर्ड की मदद से गणपति के लिए ऐसे बनाएं झूमर-

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: इस गणेशोत्सव पर करें इको-फ्रेंडली मखर डेकोरेशन, खूबसूरत सजावट के लिए देखें ये वीडियो और तस्वीरें

रंगीन कागज से बनाएं गणपति के लिए कमल वाला आसन-

इको-फ्रेंडली और मोर वाला सुंदर गणपति सिंहासन-

कागज के रंगीन फूलों से तैयार करें खूबसूरत मखर-

यह भी पढ़ें: Ganeshotsav 2019: दरिद्रता से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें भगवान गणेश की पीठ के दर्शन, जानें उनके किस अंग में है किसका वास

अखबार और टोकरी से बनाएं ये सुंदर मखर-

गौरतलब है कि आप इन वीडियोज की मदद से अखबार, कार्डबोर्ड, आइसक्रीम स्टिक, रंगीन कागज, टोकरी और घर में पड़ी बेकार की चीजों का इस्तेमाल करके भगवान गणेश के लिए सुंदर और आकर्षक मखर, सिंहासन और मंडप तैयार कर सकते हैं. इन चीजों का सदुपयोग करके न सिर्फ आप पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं, बल्कि गणेशोत्सव के पर्व को यादगार भी बना सकते हैं.

Share Now

\