Ganesh Chaturthi 2019: इस गणेशोत्सव पर करें इको-फ्रेंडली मखर डेकोरेशन, खूबसूरत सजावट के लिए देखें ये वीडियो और तस्वीरें
इको फ्रेंडली गणपति मकर डेकोरेशन (Photo Credits: Instagram/ganpati_decoration_ and YouTube grab)

Ganeshotsav 2019: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का त्योहार महाराष्ट्र (Maharashtra) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और भगवान गणेश (Lord Ganesha) के भक्त इस पर्व का बहुत ही बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. इस साल 2 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान हर कोई गणपति बाप्पा की भक्ति में सराबोर हो जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा अपने भक्तों के बीच 10 दिनों के लिए आते हैं. हालांकि बाप्पा के स्वागत के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं. गणेशोत्सव को लेकर बाजारों की रौनक भी बढ़ जाती है. गणपति बाप्पा का स्वागत करने के लिए घर को खूबसूरती से सजाया जाता है, गणपति मखर डेकोरेशन (Ganpati Makhar Decoration) किया जाता है. हालांकि बाजार में तमाम तरह के रेडिमेड मखर के विकल्प मौजूद है, लेकिन उनमें से अधिकांश मकर थर्माकोल के बने होते हैं.

पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने गणेशोत्सव के दौरान थर्माकोल के डेकोरेशन की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी, क्योंकि थर्माकोल (Theromocol) या पॉलीस्ट्रीन फोम (Polystyrene Foam) पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए इस गणेशोत्सव आप इको फ्रेंडली मखर डेकोरेशन (Eco-Friendly Makhar Decoration Ideas) कर सकते हैं.

इको-फ्रेंडली गणपति मखर डेकोरेशन आईडिया-

घास और पौधों से करें डेकोरेशन-

घास और पौधों की मदद से आप गणपति के मखर को प्राकृतिक लुक दे सकते हैं. इसके अलावा आप कृत्रिम घास को मखर में पीछे की तरफ लगा सकते हैं. अगर आप इसे प्रकृतिक सुंदरता देना चाहते हैं तो इसके लिए पौधों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2019 में कब है? जानिए गणेशोत्सव का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

खूबसूरत फूलों से करें सजावट-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ganpati decoration (@ganpati_decoration_) on

आप रंग-बिरंगे फूलों से गणपति मखर की सजावट कर सकते हैं. बाजार में तमाम तरह के आर्टिफिशियल फूलों के विकल्प मौजूद हैं, आप इन फूलों की मदद से मखर की सजावट को खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं. अगर आप फूलों से सजावट कर रहे हैं तो समय-समय पर उन पर पानी का छिड़काव जरूर करें.

बास्केट की मदद से करें सजावट-

बास्केट या टोकरी की मदद से आप गणपति मखर की सजावट कर सकते हैं. इससे किया गया डेकोरेशन अलग होने के साथ खूबसूरत भी होता है. बास्केट से सजावट करने के लिए एक बांस की टोकरी, कुछ सजावट के रंगीन कागज और लाइट की जरूरत है. इसकी मदद से आप गणेश जी की प्रतिमा के ऊपर एक सुंदर गुंबद बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: कब और कैसे शुरु हुई गणेशोत्सव मनाने की परंपरा, जानें इससे जुड़ी रोचक गाथा

पर्दा और रंगीन लाइटों से डेकोरेशन- 

पर्दे और रंगीन लाइटों से मखर डेकोरेशन करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको रंगीन पर्दे और रंगीन लाइटों की जरूरत है. इस आसान डेकोरेशन के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.

दरअसल, मकर को बनाने में बहुत समय लगता है इसलिए अधिकांश लोग बाजार से रेडीमेड मकर खरीदकर लाते हैं. हालांकि आप इन तरीकों से आसानी से गणपति बाप्पा के चारों ओर सुंदर और आकर्षक सजावट कर सकते हैं. इको-फ्रेंडली सजावट से आप अपने गणेशोत्सव को खास बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं.