Friendship Day 2023 HD Images: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है, जो दोस्ती (Friendship) के अद्भुत रिश्ते को समर्पित है. हर इंसान के जीवन में परिवार वालों के बाद एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है, जिससे खूना रिश्ता न होने के बावजूद जिंदगी भर दिल से जुड़ा रहता है. इसे दुनिया का सबसे अद्भुत और बेशकीमती रिश्ता माना जाता है, इसलिए इस रिश्ते का जश्न दुनिया भर में मनाया जाता है. आज (6 अगस्त 2023) भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में शुमार दोस्ती के इस रिश्ते का जश्न लोग इस दिन बहुत धूमधाम से मनाते हैं और इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.
सच्चे दोस्त हमारे जीवन के सुख-दुख के साथी माने जाते हैं और जब भी दोस्ती की बात आती है तो कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. जो मित्र के प्रति ईमानदारी, त्याग और सम्मान के भाव को दर्शाती है. एक सच्चा दोस्त जीवन के हर मोड़ पर साथ देता है, इसलिए इस खास अवसर पर आप भी फ्रेंडशिप डे के इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस को भेजकर दोस्तों को प्यार भरी बधाई दे सकते हैं.
1- मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
2- मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
3- फ्रेंडशिप डे 2023
4- हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने से पहले दुनिया भर में 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जिसका प्रस्ताव 1958 में पराग्वे में पेश हुआ था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की. हालांकि भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया जैसे कई देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. कहा जाता है कि दुनिया के तमाम देशों में दोस्ती के जरिए खुशी और एकता का संदेश फैलाने के समाधान के तौर पर यह दिवस अस्तित्व में आया.