Father's Day 2022 Wishes: फादर्स डे की इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

Father's Day 2022 Wishes in Hindi: इस धरती पर माता-पिता (Mother-Father) को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि उनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कहा जाता है कि माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग है, इसलिए सदैव उनका सम्मान करना चाहिए. वैसे तो हर साल दुनिया भर की माताओं के सम्मान में मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस मनाया जाता है, ऐसे में पिता के प्रति भी संतान अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर सके, इसलिए साल में एक दिन फादर्स डे (Father's Day) यानी पितृ दिवस भी मनाया जाता है. दुनिया भर के पिताओं के सम्मान में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है और इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जा रहा है. इसके इतिहास पर नजर डालें तो साल 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून महीने के तीसरे रविवार को इस दिवस को मनाने का फैसला किया था, जबकि प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने 1972 में पहली बार फादर्स डे पर अवकाश की घोषणा की थी.

फादर्स डे हर संतान के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन वो अपने पिता को स्पेशल फिल कराने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. इन सबके अलावा प्यार भरे शुभकामना संदेशों का सहारा भी लिया जाता है. ऐसे में आप भी फादर्स डे के इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस के जरिए अपने पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- पापा एक दिन क्या आपके नाम जिंदगी कर दूं,

एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम कर दूं,

आपने ही तो इन सांसों को जिंदगी दी है,

आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है...

फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

2- पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों,

पर वो छाया ठंडी देता है,

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त,

मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत, मेरी पूंजी,

मेरी पहचान है पिता.

फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

3- मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.

फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

4- मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में,

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मेरी खुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते हैं पापा,

हर लड़की का पहला प्यार हैं उसके पापा,

शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,

अपनी कमाई से तो बस गुजारे होते हैं.

बाजार में सब कुछ मिलता है,

बस मां-बाप का प्यार नहीं मिलता.

फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, बताया जाता है कि साल 1908 में पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया था, तब इस दिवस को वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर के सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में मनाया था. कहा जाता है कि सोनोरा डॉड की मां बहुत कम उम्र में ही चल बसी थीं. मां के गुजरने के बाद उनके पिता ने कभी उन्हें मां की कमी महसूस नहीं होने दी. एक बार सोनोरा डॉड के मन में ख्याल आया कि मदर्स डे की तरह पिता के सम्मान में फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. इसके बाद पहली बार 19 जून 1910 में इस दिवस को मनाया गया, लेकिन इस दिवस को मनाने की आधिकारिक स्वीकृति साल 1924 में उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने दी थी.