Father's Day 2021 Wishes in Hindi: माता-पिता (Mother-Father) के बिना किसी के भी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिए तो धरती पर मां-बाप को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है. जिस तरह से दुनिया भर की माताओं के सम्मान में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है, उसी तरह से पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. दुनिया भर में फादर्स डे को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर साल फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है और इस साल पिता को समर्पित यह खास दिन आज (20 जून 2021) मनाया जा रहा है. बताया जाता है कि साल 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने का फैसला किया था. वहीं कहा जाता है कि प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने साल 1972 में पहली बार फादर्स डे पर नियमित अवकाश का ऐलान किया था.
फादर्स डे पर लोग अपने पिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. अपने पिता को खास होने का एहसास दिलाने के लिए गिफ्ट और सरप्राइज प्लान करते हैं, लेकिन प्यार भरे संदेशों के जरिए पिता को स्पेशल फील कराने की बात ही निराली है. इस अवसर पर आप इन खूबसूरत हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने पिता को हैप्पी फादर्स डे कह सकते हैं.
1- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
2- अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा...
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.
हैप्पी फादर्स डे
3- पापा एक दिन क्या आपके नाम जिंदगी कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपने ही तो इन सांसों को जिंदगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है...
हैप्पी फादर्स डे
4- मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
हैप्पी फादर्स डे
5- है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखों पर आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
हैप्पी फादर्स डे
यह भी पढ़ें: Father's Day 2021: कब और क्यों मनाते हैं फादर्स डे? कैसे हुई इसकी शुरुआत? कुछ ऐसे करें सेलीब्रेशन!
फादर्स डे के इतिहास की बात करें तो साल 1908 में पहली बार इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था. हालांकि तब वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर के सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में इस दिन को मनाया था. दरअसल,बहुत कम उम्र में सोनोरा डॉड की मां का निधन हो गया था, लेकिन उनके पिता ने कभी उन्हें मां की कमी महसूस नहीं होने दी. बड़े होने के बाद सोनोरा डॉड के मन में विचार आया कि जिस तरह से मां के लिए एक खास दिन समर्पित है, तो फिर पिता के लिए क्यों नहीं? इसके बाद 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया था, लेकिन इस दिन को मनाए जाने की आधिकारिक स्वीकृति 1924 में तब के अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने दी थी.