Happy Father's Day 2020 Google Doodle: फादर्स डे की शुभकामनाएं, गूगल के इस खास डूडल के जरिए बनाएं रचनात्मक क्राफ्ट और अपने प्यारे पापा को भेंजे पितृ दिवस के वर्चुअल कार्ड

सर्च इंजिन गूगल फादर्स डे को बेहद रचनात्मक तरीका से मना रहा है. फादर्स डे गूगल डूडल वीडियो एक खूबसूरत संदेश के साथ शुरू होता है, जिसमें लिखा है- फादर्स डे की शुभकामनाएं, चलो क्राफ्ट बनाएं. जिसके जरिए आप प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं और अपने पिता को वर्चुअल कार्ड भेजकर खास अंदाज में फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

फादर्स डे 2020 गूगल डूडल (Photo Credits: Google Doodle)

Father's Day 2020 Google Doodle: हैप्पी फादर्स डे 2020! (Happy Father's Day) आज दुनिया भर में पिता (Father) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए फादर्स डे/ पितृ दिवस (Father's Day/Pitru Divas) मनाया जा रहा है. यह दिन दुनिया भर के पिताओं को समर्पित होता है, इसे खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट (Father's Day Celebration) कर रहा है. पिता के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कोई गिफ्ट खरीदता है तो कोई सरप्राइज प्लान करता है, इसी कड़ी में सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) भी खास अंदाज में फादर्स डे मना रहा है. इस बेहद खास अवसर पर गूगल ने खास डूडल (Google Doodle) बनाया है. यह डूडल आपको उन पुरानी यादों में ले जाएगा, जब आप घर की कुछ चीजों और रंगों की मदद से क्राफ्ट बनाया करते थे. जी हां, डूडल आपको रचनात्मक क्राफ्ट (Creative Craft) बनाने का मौका दे रहा है, जिसके जरिए आप प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड (Digital Greeting Card) बना सकते हैं और अपने पिता को वर्चुअल कार्ड (Virtual Card) भेजकर खास अंदाज में फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आप गूगल डूडल के जरिए अपने पिता के लिए आसानी से एक फादर्स डे DIY डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं. आपके पिता चाहे पास हों या दूर आप गूगल डूडल के इस क्रिएटिव क्राफ्ट की मदद से अपने पिता के लिए रचनात्मक ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं. बता दें कि इस रचनात्मक गूगल डूडल के पीछे मास्टरमाइंड एलिसा विन्स हैं, यह डूडल आपको खूबसूरती से पुरानी यादों में ले जाता है और आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका प्रदान करता है. फादर्स डे डूडल वीडियो एक खूबसूरत संदेश के साथ शुरू होता है, जिसमें लिखा है- फादर्स डे की शुभकामनाएं, चलो क्राफ्ट बनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Father's Day 2020 Messages: अपने पिता के साथ फादर्स डे को बनाएं खास, भेजें ये शानदार हिंदी Quotes, Facebook Greetings, GIF Images, WhatsApp Stickers, Wallpapers, Photo SMS और दें इस दिवस की बधाई

जैसे ही आप डूडल पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको क्राफ्ट गूगल लेटर्स नजर आएंगे. आपको एक छोटा सा विंडो दिखाई देगा, जिसमें कार्ड बनाने के लिए डिजाइन्स के कई विकल्प मौजूद हैं. आप उनमें से कोई भी डिजाइन चुन सकते हैं और इस खाली कार्ड पर प्लेस कर सकते हैं. यहां रंगीन कागज, पत्ते, मार्कर स्टार, हार्ट एनीमेशन फ्रेम और एनिमेटेड मधुमक्खियों जैसे क्राफ्ट की चीजों का इस्तेमाल करके अपनी रचनात्मकता के अनुसार आप डिजिटल कार्ड तैयार कर सकते हैं. कार्ड पूरा होने के बाद सेंड विकल्प पर क्लिक करके इस कार्ड को ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने पिता को भेज सकते हैं.

गौरतलब है कि इस साल कोरोना संकट के बीच फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है, इसलिए लोग अपने पिता के साथ सादगी से इस दिवस को मना रहे हैं. ऐसे में आप गूगल डूडल की मदद से डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड तैयार करके अपने पिता को न सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं, बल्कि उनसे यह भी जाहिर कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं.

Share Now

\