जम्मू-कश्मीर में चांद दिखने के बाद आज पढ़ी जाएगी ईद-उल-फितर की नमाज, उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद
चांद दिखे के बाद आज कश्मीर में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी
श्रीनगर: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम ईद (EID) के चांद का दीदार नहीं होने पर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने ऐलान किया कि सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. वही कर्नाटक और केरल में शनिवार को 30 रोजा पूरा होने पर आज (रविवार) को ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जाएगी. वहीं कश्मीर (Kashmir) में शनिवार की शाम को लोगों को चांद का दीदार होने पर आज कश्मीर में भी ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. कश्मीर में चांद दिखने के बाद उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल (Omar Abdullah) ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद दी है.
वहीं देश के अलग राज्यों में लोग सोमवार को ईद की नमाज पढ़ेगें. जो आज रविवार को उनका 30वां रोजा है. वे 25 अप्रैल से रमजान का रोजा रखा था. ऐसे में रविवार को उनका 30 रोजा पूरा होने के बाद सोमवार को ईद की नमाज पढ़ेगें. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting in Karnataka and Kerala: कर्नाटक और केरल में 30 रोजे हुए पूरे, रविवार को मनाया जाएगा ईद का त्योहार
कर्नाटक और केरल में जहां रमजान का रोजा 24 मई से शुरू हुआ था. वहीं कश्मीर में अन्य राज्यों की तरह 25 अप्रैल को रोजा शुरू हुआ था. जो कश्मीर के लोगों को चांद का दीदार होने के बाद लोग आज ईद के नमाज पढ़ रहे हैं. सऊदी अरब के साथ खाड़ी देशों में भी आज ईद का तत्योहार मनाया जा रहा है.