Eid Mubarak 2019: WhatsApp Messages, SMS: इन खास संदेशों से दें दोस्तों को ईद की मुबारकबाद

रमजान का पाक महीना खत्म होने को है और अब लोगों के बीच ईद को लेकर उत्साह है. रमजान के रोजों के बाद खुशियों का त्योहार ईद मनाया जाता है. ईद की तैयारियों में लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं. रमजान का आखरी अशरा चल रहा है. ईद का पर्व रमजान के पूरे रोजे के बाद खुशियों के रूप में मनाया जाता है. आधे रमजान के बाद ईद की रौनक बाजारों में देखने को मिलती है. ईद के त्योहार में बनने वाले पकवानों में दूध एवं खोये का विशेष महत्व है, क्योंकि सेवइयों में दूध एवं खोया की मात्रा सबसे अधिक होती है. रमजान पर्व के दौरान सेवई एवं सूतफेनी की बिक्री पूरे माह होती है.

ईद के दौरान सभी लोग अपने दोस्तों और परिजनों को एसएमएस और वाट्सऐप मैसेज भेजते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों को विश करना चाहते है तो हम आपके लिए ख़ास SMS और Whatsapp मैसेज लेकर आए हैं. इन संदेशों के जरिये आप अपने परिजनों का दिल जीत सकते हैं.

रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारें मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमे कोई दुःख और गम न हो,

ईद मुबारक

जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,

उनके लिए मन से हमेशा निकलती है दुआएं,

बख्शे खुदा सब के गुनाह, बस यही करता हूं दुआएं

ईद मुबारक

दिएं जलते और जगमगाते रहे

हम आपको इसी तरह याद आते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

ईद मुबारक

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,

प्यार से रहो तो हर दिन ईद है,

जिन्होंने भी रोजे रखे, नमाज अदा की उन सब के लिए,

अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है

ईद मुबारक

दीपक में अगर नूर ना होता,

तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,

मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,

अगर आपका घर इतना दूर ना होता,

ईद मुबारक

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ईद का दिन,

हमनें ये पैग़ाम सिर्फ भेजा है

ईद मुबारक

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते हैं फूल,

दुनिया की सारे गम तुम्हे जाए भूल,

चारो तरफ फैलाओ खुशिओं के गीत,

ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे

ईद मुबारक

आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले अपनों से,

खुशियां मिले जग से,

दौलत मिले रब से,

यही दुआ करते हैं हम दिल से

ईद मुबारक