Eid-ul-Fitr to be celebrated across the nation tomorrow; Visuals from Madhya Pradesh's Bhopal. pic.twitter.com/NbfIXslJhb— ANI (@ANI) June 4, 2019
इन दिनों बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दो दिनों के अंदर बीजेपी, आरजेडी, लोजपा, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. इसके मद्देनजर सियासत भी खूब हुई.
बिहार में 7 मई से रमजान का मुक़द्दस महिना शुरू हुआ था. खाड़ी देशों में सोमवार को चांद नजर आने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि आज भारत में ईद का चांद नजर आ सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल ईद जून के मध्य में आई थी, लेकिन इस साल जून के शुरुआती दिनों में मनाई जाएगी.
पटना: बिहार में लोगों के ईद-उल-फितर की तैयारियां जोरो पर है. सोमवार से ही बाजार गुलजार नजर आ रहे है. पटना, आरा और किशनगंज समेत अन्य जगहों पर लोग जमकर ईद की खरीदारी कर रहे है. यहीं वजह है कि कपड़ों की दुकानों, बेकरी, कन्फेक्शनरी और खिलौने की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वैसे तो ईद का त्योहार इस हफ्ते मनाया जाना है.
भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इससे हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 29 रोजे पूरे हो जाएंगे और 5 या 6 जून को ईद मनाई जा सकती है. रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय होगा कि ईद 5 जून को है या फिर 6 जून को है. रमजान महीने के 30 दिनों के रोज़े के बाद जो ईद होती है उसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते हैं.
इस खास दिन पर मुस्लिम घरों में खास तौर पर मेवे से भरपूर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती हैं. इन्हें एक-दूसरे के घरों में बांटा जाता है. वहीं, रोजेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं. इस दिन बच्चों को ईदी यानि कुछ पैसे भी दिए जाते हैं. गौरतलब है कि सऊदी अरब के साथ कई खाड़ी देशों में ईद का त्योहार शुरू हो चुका है.