केरल और कर्नाटक में आज चांद नहीं दिखा है. इसलिए अब ईद-उल-फित्र 24 मई रविवार को मनाई जाएगी.
Eid Moon Sighting 2020 in Kerala and Karnataka Live Updates: केरल में आज नहीं दिखा चांद, ईद-उल-फित्र 24 मई को मनाया जाएगा
केरल और कर्नाटक के मुसलमान आज शाम ईद का चांद देखने का प्रयास करेंगे. जिसे चांद रात के नाम से भी जाना जाता है. अगर आज चांद का दीदार होता है, तो पवित्र रमजान महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद ईद-अल-फितर त्योहार की शुरुआत होती है.
Eid Moon Sighting 2020 in Kerala and Karnataka: केरल और कर्नाटक के मुसलमान आज शाम ईद का चांद देखने का प्रयास करेंगे. जिसे चांद रात के नाम से भी जाना जाता है. अगर आज चांद का दीदार होता है, तो पवित्र रमजान महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद ईद-अल-फितर त्योहार की शुरुआत होती है. चांद दिखने पर केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कल (23 मई) ईद का त्योहार मनाया जाएगा. अगर आज लोगों को चांद नहीं दिखता है तो ईद-उल-फितर के लिए एक दिन का इंतजार बढ़ जाएगा. यानि फिर 24 मई को मनाया जाएगा.
खाड़ी देशों में इस मुक़द्दस महीने की शुरुआत सबसे पहले होती है. इसके बाद ही भारत में पहला रोजा रखा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के तहत, नया महीना चांद को देखकर शुरू होता है. यदि आज चांद नहीं देखा जाता है, तो महीने के 30 दिन पूरे होंगे और ईद रविवार को मनाई जाएगी. शेष भारत के विपरीत, केरल और कर्नाटक में रमजान 24 अप्रैल से शुरू हुआ था. इसलिए, दो दक्षिणी राज्यों में मुसलमान आज रमजान के 29 वें रोजे का पालन कर रहे हैं और आज शाम को चांद देखने का प्रयास करेंगे. सऊदी अरब में आज ईद के चांद के दीदार की कोशिश करेंगे लोग
भारत में केरल और कर्नाटक के अन्य राज्यों के बीच रमजान की शुरुआत में अंतर भौगोलिक कारणों की वजह से है. केरल और कर्नाटक में हिलाल समितियां चांद के संबंध में अंतिम घोषणा करेंगे. चांद दिखने के अगले यानि रमजान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद 1 शवाल को ईद-उल-फित्र मनाई जाती है.