23 May, 20:33 (IST)

बिहार और झारखंड में आज चांद का दीदार नहीं हो सका है. इसके साथ ही 25 मई यानि सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

23 May, 20:24 (IST)

बिहार और झारखंड सहित देश के अन्य जगहों पर चांद अब तक नहीं दिखाई दिया है.वही राजधानी दिल्ली से खबर है कि राजधानी में 25 मई को ईद मनाई जायेगी क्योंकि आज चांद नहीं देखा गया. दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखें. हमें हाथ मिलाने और गले मिलने से दूर रहना चाहिए। हमें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

23 May, 20:14 (IST)

झारखंड के रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद में भी नहीं हुआ है चांद का दीदार। इसलिए यहां  सोमवार को ईद मनाई जा सकती है.

23 May, 20:09 (IST)

बिहार के पटना, किशनगंज और मुजफ्फरपुर में भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. ऐसे में सोमवार को यहां ईद मनाई जा सकती है.

23 May, 19:41 (IST)

चांद के दीदार की कोई खबर सामने नहीं आई है. ऐसे में ईद-उल-फितर का त्योहार देश में रविवार यानि 24 मई को मनाया जाएगा या नहीं इसे लेकर हिलाल कमेटी अंतिम फैसला लेगी.

23 May, 19:29 (IST)

बिहार और झारखंड में अब तक चांद दिखने की कोई खबर सामने नहीं आई है. बताना चाहते हैं कि अगर आज चांद दिखा तो कल ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

23 May, 18:39 (IST)

रमजान का पवित्र माह एक महीने पहले शुरू हुआ है जो आज खत्म हो सकता है. बिहार झारखंड  में आज 29वां रोजा मुस्लिम भाइयों ने रखा हुआ हैं. वैसे इस्लामी कैलेंडर चांद पर निर्भर होता है इसलिए आज अगर आज चांद के दीदार हुए तो यह पाक महीना खत्म हो जाएगा. इसी के साथ ही हमारे मुस्लिम भाई कल ईद मनायेंगे. 

23 May, 18:25 (IST)

बिहार और झारखंड सहित देश में आज मुस्लिम भाई चांद देखने की कोशिश करेंगे। केरल-कर्नाटक को छोड़कर देश में आज 29वां रोजा है. ऐसे में अगर आज दिखाई दिया तो हमारे मुस्लिम भाई कल ईद का त्योहार मनायेंगे.

Eid Moon Sighting 2020 Bihar and Jharkhand Live updates in Hindi:  रमजान (Ramadan) का पाक महीना अब खत्म होने वाले है. वर्ष भर की प्रतीक्षा के बाद मिले इस पवित्र महीने को अब अलविदा कहने की घड़ी नजदीक आ गई है. रमजान के आखिरी जुम्मे के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आज शाम चांद देखने की कोशिश करेंगे. बता दें कि अगर ईद का चांद (Eid-ul-Fitr Moon) दिखाई दिया तो चांद रात की अगली सुबह ईद का त्योहार (Eid Celebration) को सेलिब्रेट किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0 in India) के बीच लोग अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. देश में केरल-कर्नाटक को छोड़कर सभी जगहों में आज 29वां रोजा है, क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है, इसलिए शनिवार का दिन शव्वाल की चांद रात (Shawwal Chand Raat) में बदल सकता है.

भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा बिहार और झारखंड में भी आज शाम मुस्लिम भाई चांद देखने की कोशिश करेंगे. बिहार के पटना, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण सहित अन्य बड़े जिलों में आज शाम को ईद का चांद देखने की कोशिश मुस्लिम समुदाय के करेंगे. इसके साथ ही झारखंड के रांची सहित अन्य हिस्सों में लोग शाम को चांद देखने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़े-Eid 2020 Moon Sighting in Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित पूरे बिहार के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की करेंगे कोशिश

उल्लेखनीय है कि रमजान के आखिरी जुम्मे को सऊदी अरब सहित बाकि खाड़ी देशों में चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नजर नहीं आया. इसलिए वहां पूरे 30 रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जानेवाला है. वहीं कोरोना के चलते इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी करते हुए मुस्लिम समाज से ईद-उल-फितर की नमाज घर में ही अदा करने की हिदायत दी है.