Eid Mubarak 2020: ईद के इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, SMS और एचडी वॉलपेपर्स
ईद-उल-फितर के खास मौके पर आप परिवारजनों, मित्रों और चाहने वालों को इन खुबसूरत मैसेजेस और HD इमेजेस से मुबारकबाद दें.
Eid ul-Fitr 2020 Mubarak: मुस्लिम समुदाय के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक ईद-उल-फितर (Happy Eid al-Fitr) के इस साल भारत में 25 अप्रैल को हो सकती है. हालांकि तिथियां अस्थायी हैं, रमजान (Ramazan) का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद (Eid Mubarak) का त्योहार मनाया जाता है. ईद की तारीख चांद के अनुसार तय होती है. रमजान का पाक महीना अपने अंतिम चरणों में है. रमजान के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार आता है, जो इस्लाम धर्म का एक पावन पर्व है. जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों में मीठे पकवान खासतौर पर सेंवईं बनाते हैं. अपनों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देतें हैं. इस्लाम धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है.
ईद मुस्लिम समुदाय का एक भव्य उत्सव है, हालांकि इस बार कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण उत्सव उतना भव्य नहीं होगा, कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पूरा ध्यान रखना होगा, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी से घर पर ही ईद मनाने की अपील की है. इस खास मौके पर आप परिवारजनों, मित्रों और चाहने वालों को नीचे दिए गए खुबसूरत मैसेजेस और HD इमेजेस से मुबारकबाद दें. यह भी पढ़ें- Chand Raat Mubarak 2020 Wishes & Images: ईद मनाने से पहले अपनों से कहें चांद रात मुबारक, भेजें ये प्यारे हिंदी Facebook Greetings, GIF Messages, HD Photos, WhatsApp Status, Wallpapers और कोट्स.
1: दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है
ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चॉंद की
तरह जगमगाते रहें!
ईद मुबारक!
2: रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक;
फलक को सितारे मुबारक
सितारौं को बुलंदी मुबारक
और आपको ईद मुबारक!
3: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमादान का महिना,
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है..
ईद मुबारक!
4: सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक!
5: ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा;
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!
दुनिया में कोरोना वायरस के संकट के बीच सभी देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है जिसके कारण इस बार ईद की नमाज पढ़ने के लिए कोई भी मस्जिद नहीं जा पाएगा. ऐसे में इस बार लोग घर पर ईद मनाएंगें. इस साल ईद के त्योहार के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन बेहतरीन मैसेजेस और HD इमेजेस भेजकर उन्हें मुबारकबाद दें.