ईद का चांद दिखने के बाद अखिलेश यादव ने ईद- उल- फितर की बधाई दी है. सपा की तरह से कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है।
श्री यादव ने कहा है कि ईद के इस…— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 21, 2023
यूपी समेत पूरे देश में ईद का चांद दिखने के बाद उलेमा-ए-हिंद की ने ऐलान किया है कि देशभर में कल 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जायेगी.
#EidMubarak#Eid2023 #EidUlFitr pic.twitter.com/jbiTpkQTrV— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) April 21, 2023
दिल्ली, हैदराबाद के साथ ही यूपी में भी चांद नजर आया है. चांद दिखने के बाद कल 22 अप्रैल को देश भारत में ईद का त्योहार मानाये जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.
लखनऊ➡️इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने किया एलान➡️कल देशभऱ में मनाई जाएगी ईद-सुफियान निजामी➡️ईदगाह में चांद कमेटी द्वारा देखा गया ईद का चांद➡️मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मौलाना रहे मौजूद➡️सुफियान निजामी और तमाम मौलाना मौजूद रहे.#Lucknow pic.twitter.com/vchvgA6Igs— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 21, 2023
ईद का चांद आज उत्तर प्रदेश में सूरज डूबने के बाद लोग देखने की कोशिश करेंगे. चांद देखने को लेकर बेताब लोगों को आज यदि चांद नजर आया तो उत्तर प्रदेश में कल शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. यदि ईद का चांद नजर नहीं आया तो लोग एक दिन और रोजा रखेंगे और रविवार को ईद का त्योहार मनाएंगे.
लखनऊ, कानपूर, वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में कही भी चांद नजर आने पर ईद का अंतिम ऐलान मरकजी चांद कमेटी करता है. जिसके बाद ईद की नमाज के बारे में ऐलान होता है.
रमजान का चांद दिखने के बाद भारत में 24 मार्च से रोजा रखा जा रहा है. आज रमजान का 29वां रोजा है. चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.
ईद का चांद आज शाम मगरीब की अजान के बाद लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे यूपी में देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आने पर शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.
Eid 2023 Moon Sighting In UP Live Updates: सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बुधवार को चांद नजर आने के बाद आज गुरुवार 21 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. वहीं आज शाम को यूपी, लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे भारत में ईद का चांद देखनी की कोशिश की जाएगी. भारत में यदि आज चांद नजर आता है तो लोग कल यानी शुक्रवार 22 अप्रैल को खुशियों का त्योहार ईद मनाएंगे.
वहीं आज चांद नजर नहीं आया तो लोग एक दिन और रोजा रखेंगे. जिसके बाद शनिवार 23 अप्रैल को ईद मनाएगा. भारत में इस साल रमजान का चांद 23 अप्रैल मार्च को दिखने के बाद 24 मार्च से रोजा रखा गया था. भारत में आज लोगों का 29 वां रोजा चल रहा है. आज चांद नजर आने पर 29 रोजा पूरा करने के बाद शुक्रवार को ईद की नमाज पढेंगे. यह भी पढ़े: Ramzan Eid 2023 Latest Mehndi Design: रमजान ईद के खास मौके पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, देखें वीडियो
ईद की नामाज के लिए लोग सुबह-सुबह उठाने के बाद नहाने के बाद नए कपड़े पहनते है. जिसके बाद मस्जिदों या फिर ईदगाहों में जाकर ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक देते है. इसके बाद अपने और अपने सगे संबंधियों के घर जाकर सेवई पीते हैं. खुशियों की इस त्योहार पर बड़े अपने से छोटे बच्चों को ईदी यानि पैसे देते है.