Easter Sunday 2022 Wishes in Hindi: प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) यानी ईसा मसीह के बलिदान दिवस गुड फ्राइडे (Good Friday) के दो दिन बाद ईस्टर संडे (Easter Sunday) मनाया जाता है. ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था और इसके ठीक दो दिन बाद संडे को वो फिर से जीवित हो गए थे. उनके फिर से जीवित होने की खुशी में ईस्टर संडे का त्योहार मनाया जाता है. आज यानी 17 अप्रैल 2022 को दुनिया भर के ईसाई ईस्टर संडे का पर्व मना रहे हैं. ईस्टर संडे के दिन को इसलिए भी पवित्र माना जाता है, क्योंकि ईसा मसीह ने लोगों को माफ करने की शिक्षा दी थी. ईस्टर पर ईसाई धर्म के लोग घरों में रंग-बिरंगे अंडे रखते हैं और मोमबत्तियां जलाते हैं. अंडे को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अंडों को घर में रखने के अलावा उसे गिफ्ट के तौर पर भी दिया जाता है.
ईस्टर पर अंडे का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि जिस तरह से चिड़िया सबसे पहले घोसले में अंडा देती है और फिर उसमें से चूजा निकलता है, ठीक उसी तरह से प्रभु यीशु ने भी धरती पर जन्म लिया और अपने अनुयायियों को सुख-शांति और क्षमा करने का संदेश दिया. ऐसे में ईस्टर संडे के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आया है इस जहां में जीसस
लेकर अपनी हैप्पीनेस की भरमार
मुरत तेरी देखकर ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बशुमार
हैप्पी ईस्टर संडे
2- हे प्रभू आ गए तुम वापस पास हमारे
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे
हैप्पी ईस्टर संडे
3- हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम
मिले अपनी मंजिल सबको, चलते रहें कदम
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का
हैप्पी ईस्टर संडे
4- ईस्टर के दिन आप पर,
प्रभु यीशु की कृपा बरसे,
आपके जीवन में सफलता,
खुशियां और समृद्धि आए.
हैप्पी ईस्टर संडे
5- लाता है सुख, लाता है प्यार
ये दिन दे सबको ब्लेसिंग हजार
मन में न रहे किसी के गम
ईस्टर की मुबारक देते हैं हम
हैप्पी ईस्टर संडे
ईस्टर संडे ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के फिर से जीवित होने की खुशी में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन गिरिजाघरों को खास तौर पर सजाया जाता है और मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. इस खास मौके पर गिरिजाघरों में लोग विशेष प्रार्थना करते हैं, साथ ही बाइबल का पाठ किया जाता है. गौरतलब है कि पूरे विश्व में गुड फ्राइडे की तैयारी में 40 दिन तक शोक मनाया जाता है और इस शोक का समापन ईस्टर संडे को होता है.