Durga Puja 2020 Rangoli Designs: मनमोहक रंगोली से करें मां दुर्गा का भव्य स्वागत, दुर्गा पूजा को खास बनाने के लिए देखें लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स (Watch Tutorial Videos & Pics)
दुर्गा पूजा 2020 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Durga Puja 2020 Rangoli Designs: महिषासुर नामक असुर पर देवी दुर्गा (Devi Durga) की विजय प्राप्ति की खुशी में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का पर्व मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के दौरान दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Festival) को बंगाल, असम और ओडिशा में धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत महालया से होती है और इस दिन देवी दुर्गा की आंखें बनाई जाती हैं, जिसे चक्षुदान के नाम से जाना जाता है. हालांकि दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव महाषष्ठी तिथि से शुरू होता है, फिर महासप्तमी, महा अष्टमी, महानवमी के बाद विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है और दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस साल अधिकमास होने के कारण नवरात्रि (Navratri) का पर्व एक माह देरी से शुरू हुआ है. हालांकि देशभर में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है और दुर्गा पूजा का आगाज 22 अक्टूबर से हो रहा है.

वैसे तो बंगाली समुदाय महालया के दिन मां दुर्गा का धरती पर आगमन मानता है, लेकिन नवरात्रि के 5 दिनों बाद षष्ठी तिथि पर बेलवरण से दुर्गा मां की स्थापना की जाती है. अब दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर माता के भव्य आगमन के लिए रंगोली न बनाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है? भारतीय संस्कृति में रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए देवी दुर्गा के स्वागत के लिए घर या पंडाल के प्रवेश द्वार पर मनमोहक रंगोली जरूर बनाएं. हम आपके लिए लेकर आए हैं रंगोली के लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन्स के फोटोज और ट्यूटोरियल वीडियो जिनकी आप मदद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Navratri 2020 Rangoli Designs: मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाएं आकर्षक रंगोली, देखें लेटेस्ट और कलरफूल डिजाइन्स (Watch Pics and Videos)

दुर्गा पूजा कोलम

दुर्गा पूजा स्पेशल रंगोली

मां दुर्गा के चेहरे वाली रंगोली

दुर्गा पूजा मनमोहक रंगोली

यह भी पढ़ें: Happy Durga Puja 2020 Greetings & Photos: दुर्गा पूजा की अपनों को दें प्यार भरी शुभकामनाएं, भेजें देवी दुर्गा के मनमोहक GIF Images, HD Wallpapers, Messages, SMS, WhatsApp Stickers और विशेज

मनमोहक रंगोली डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @rangoli_destroyerr on

देवी दुर्गा के मुख वाली रंगोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by art_by_ shrutika jangam (@uniquerangoli) on

दुर्गा पूजा 2020 रंगोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohini Pusadkar Palorkar (@rangoli.an.art) on

गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण दुर्गा पूजा के पर्व को सादगी से मनाया जा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 दिशार्निदेशों का पालन करते हुए इस पर्व को सेलिब्रेट करने की तैयारियां कर रहे हैं. भले ही पर्व को सादगी से मनाया जा रहा हो, लेकिन आप रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स की मदद से दुर्गा पूजो उत्सव की शुभता और खुशी में चार चांद जरूर लगा सकते हैं.