Diwali Invitation Hindi Messages Format: दिवाली उत्सव में शामिल होने के लिए करें रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित, WhatsApp, Facebook पर GIF Images के जरिए भेजें ये निमंत्रण पत्र

दिवाली के उत्सव को कई लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर मनाते हैं. इसके लिए बकायदा वो निमंत्रण भी भेजते हैं. अगर आप भी इस दिवाली उत्सव को शानदान बनाने के लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं तो अपनी खुशियों में शामिल होने के लिए दिवाली के ये खास निमंत्रण पत्र आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भेजकर उन्हें आमंत्रित कर सकते हैं.

दिवाली 2019 निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

Diwali Invitation card with Hindi Messages: दीयों की रोशनी (Festival of Lights) और खुशियों के पर्व दिवाली (Diwali) को धूमधाम से मनाने के लिए हर कोई तैयार है, लेकिन दिवाली का उत्सव (Diwali Festival) सिर्फ एक दिन ही नहीं मनाया जाता है, बल्कि यह उत्सव पूरे पांच दिनों तक हर्षोल्लास से मनाया जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत 25 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) के साथ हो जाएगी और इसका समापन 29 अक्टूबर को भाईदूज (Bhai Dooj) के साथ होगा. दिवाली उत्सव का आनंद तब दोगुना हो जाता है, जब परिवार के सभी सदस्य साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पर्व को लेकर काफी दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

दिवाली के उत्सव को कई लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर मनाते हैं. इसके लिए बकायदा वो निमंत्रण भी भेजते हैं. अगर आप भी इस दिवाली उत्सव को शानदान बनाने के लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं तो अपनी खुशियों में शामिल होने के लिए दिवाली के ये खास निमंत्रण पत्र (Diwali Invitation Card) अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भेजकर उन्हें आमंत्रित कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Wishes In Advance: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Image Messages, Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों से कहें हैप्पी दिवाली इन एडवांस

1- दिवाली की शुभकामनाएं !

मान्यवर,

मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि हमारी दिवाली आपकी मौजूदगी के बिना पूरी नहीं हो सकती है, इसलिए मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि 27/10/2019 को दिवाली और लक्ष्मीपूजन समारोह में आप सह-परिवार आएं. मेरे इस निमंत्रण को स्वीकार करें और हमारे घर आकर हमारा मान बढ़ाएं.

निमंत्रक- (-------------)

पता- (-------------)

दिवाली 2019 निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

2- शुभ दीपावली !

प्रिय मित्र,

दिवाली का यह त्योहार आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी उम्मीद के साथ मैं आपको और आपके परिवार को दिनांक 27/10/2019 के दिन दिवाली उत्सव के लिए अपने निवास स्थान ---------- पर आमंत्रित कर रहा हूं. आपसे निवेदन है आप आएं और इस उत्सव में चार चांद लगाएं.

दर्शनाभिलाषी

(-------------)

दिवाली 2019 निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी दिवाली !

मेरे प्यारे दोस्त,

मैं-------------आपको सह-परिवार दिवाली के खास मौके पर दिनांक 27/10/2019 के दिन लंच के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. हमारी दिवाली धन्य हो जाएगी, जब आप इस निमंत्रण को स्वीकार करके हमारे घर आएंगे और हमारे परिवार के साथ लंच पार्टी में शामिल होंगे. आपके आने का इंतजार रहेगा.

पता- (-------------) यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes And Messeges 2019: दिवाली पर WhatsApp Stickers, SMS और Facebook के जरिए ये मैसेजेस भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

दिवाली 2019 निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, किसी भी त्योहार का आनंद तभी आता है, जब उसमें दोस्त, रिश्तेदार और पूरा परिवार शामिल होता है. खासकर, जब मौका दिवाली उत्सव का हो तो ऐसे में अपने प्रियजनों को अपनी खुशियों में जरूर शामिल करना चाहिए. आप इन निमंत्रण पत्रों की मदद से अपने दोस्तों प्रियजनों को दिवाली के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और साथ मिलकर दिवाली का उत्सव धूमधाम से मना सकते हैं.

Share Now

\