Diwali 2020: पूरे देश में दिवाली (Diwali) की धूम मची है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में पुलिस की दरियादिली की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. दरअसल, शुक्रवार को मेरठ जिले के टीपी नगर थाने के पुलिस वाले जब गश्त पर निकले तो उन्होंने देखा कि सड़क पर बच्चे दीये बेच रहे थे, लेकिन दीये (Diya) न बिकने के कारण उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी. ऐसे में थानेदार ने बच्चों से दोगुनी कीमत पर आधे से ज्यादा दीये खरीद लिए. इन पुलिस वालों (Police Men) ने न सिर्फ दोगुनी कीमत पर बच्चों से दीये खरीदे, बल्कि सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को भी इन बच्चों से दीये खरीदने की अपील की. बच्चों के जब सारे दीये बिक गए तो उन बच्चों के चेहरे खिल गए और वो खुशी-खुशी अपने घर लौट गए.
दिवाली पर इस खास वीडियो को शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मेरठ में ड्यूटी पर तैनात इन पुलिसवालों ने देखा कि काफी देर से इन मासूमों के दीये नहीं बिक रहे, लिहाजा बच्चों के पास पहुंचे और उनसे ढेर सारे दीये खरीद लिए, वह भी दोगुनी कीमत पर... ये हुई ना असली दीपावली… आइए ऐसी ही दीपावली मनाएं PM श्री @narendramodi जी के अभियान को खूब आगे बढ़ाएं. यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2020: राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली के अवसर पर दी बधाई, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें
देखें वीडियो-
मेरठ में ड्यूटी पर तैनात इन पुलिसवालों ने देखा कि काफी देर से इन मासूमों के दिये नहीं बिक रहे,लिहाज़ा बच्चों के पास पहुँचे और उनसे ढेर सारे दिये ख़रीद लिए,वह भी दुगुनी क़ीमत पर,ये हुई ना असली दीपावली,आइए ऐसी ही दीपावली मनाएं,PM श्री @narendramodi जी के अभियान को खूब आगे बढ़ाएं। pic.twitter.com/6gOoqolDcS
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 13, 2020
बताया जा रहा है कि जब थानेदार ने इन बच्चियों को उदास देखा तो उनसे इसका कारण पूछा, तब दीया बेच रही बच्चियों ने कहा कि अंकल… सुबह से कोई सामान नहीं बिका है, ऐसे में दिवाली कैसे मनेगी? हालांकि पहले तो पुलिसवालों को देख बच्चियों को लगा कि पुलिस शायद उनकी दुकान हटवाने आई है, लेकिन जब पुलिस वालों ने उनसे दोगुनी कीमत पर ढेर सारे दीये खरीदे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा.