Diwali 2019 Office Decoration Ideas: दीयों की रोशनी के पर्व दिवाली (Diwali) को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) को देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली को लेकर बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. बाजारों में तरह-तरह की रंग-बिरंगी लाइटें, लालटेन और दीयों की जमकर बिक्री हो रही है. दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) के लिए लोग अपने घरों को डेकोरेशन (Decoration Items) वाली चीजों का इस्तेमाल करके सजाते हैं. घरों के अलावा ऑफिसों में भी दिवाली सेलिब्रेशन किया जाता है और इसके लिए बकायदा ऑफिस में सजावट (Office Decoration) की जाती है. कुछ दफ्तरों में तो कर्मचारियों के बीच दिवाली डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. कई जगहों पर किसी विशेष थीम पर आधारित सजावट की जाती है, जबकि कई जगहों पर दिवाली सेलिब्रेशन के लिए स्पेशल सजावट की जाती है.
दिवाली के इस पावन अवसर पर अगर आपके ऑफिस में भी सेलिब्रेशन की तैयारी हो रही है तो ऐसे में आप अपने ऑफिस की सजावट करने में अपना योगदान दे सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आएं हैं ऑफिस डेकोरेशन (Diwali Office Decoration) के लिए कुछ खास टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने ऑफिस को डेकोरेट करके फेस्टिव लुक दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Decoration Ideas: दिवाली के त्योहार पर इन चीजों से करें अपने घर की आकर्षक सजावट, देखें वीडियो
दिवाली के लिए ऑफिस डेकोरेशन आइडिया-
फूलों से करें ऑफिस में खूबसूरत डेकोरेशन-
View this post on Instagram
रंगीन कागजों और लाइटों से करें सुंदर सजावट-
View this post on Instagram
ऑफिस की दीवारों को कुछ ऐसे सजाएं-
दिवाली सेलिब्रेशन के लिए सुंदर सजावट-
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इन टिप्स की मदद से आप अपने दफ्तर को दिवाली के लिए सुंदर तरीके से सजा सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि बताए गए सभी दिवाली डेकोरेशन इको-फ्रेंडली हैं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. तो इस दिवाली अपने घर के साथ-साथ ऑफिस की भी खास तरह से सजावट करें और दिवाली सेलिब्रेशन का आनंद उठाएं. आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं.