Dhungri Mela 2025: मनाली में मिनी दशहरा के नाम से विख्यात डुंगरी मेला की मची धूम, तीन दिनों तक चलेगा यह भव्य आयोजन

हर साल मई महीने में हिमाचल प्रदेश के मनाली में मिनी दशहरा के नाम से विख्यात डुंगरी मेला (ढुंगरी मेला) का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन की शुरुआत 14 मई 2025 से हो गई है, जिसका समापन 16 मई 2025 को होगा.

डुंगरी मेला/ हिडिंबा मंदिर (Photo Credits:X)

Dhungri Mela 2025: हर साल मई महीने में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली (Manali) में मिनी दशहरा (Mini Dussehra) के नाम से विख्यात डुंगरी मेला (ढुंगरी मेला) (Dhungri Mela) का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन की शुरुआत 14 मई 2025 से हो गई है, जिसका समापन 16 मई 2025 को होगा. यहां के सबसे बड़े फेस्टिवल्स में शुमार डुंगरी मेले के दौरान तीन दिनों तक मनाली का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. दरअसल, हिडिंबा देवी (Hidimba Devi) के जन्मोत्सव पर हर साल 14 से 16 मई तक इस मेले का आयोजन होता है. इस दौरान लोग देवी-देवताओं की झांकी निकालते हैं और स्थानीय लोग खास तरह का नृत्य प्रस्तुत करते हैं.

ऐसी मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान जब पांडव कुछ दिन के लिए डुंगरी जंगल में ठहरने के लिए आए तो राक्षसों ने उन्हें अपना भोजन बनाने की सोची, लेकिन हिडिंबा नाम की राक्षसी भीम को देखते ही उन पर मोहित हो गई. हिडिंबा के भाईयों ने भीम पर आक्रमण किया लेकिन भीम ने उन्हें परास्त कर दिया. इसके बाद हिडिंबा और भीम की शादी हो गई और उनका एक पुत्र हुआ, जिसका नाम उन्होंने घटोत्कच रखा. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Bhadrakali Jayanti 2025: माँ भद्रकाली अनुष्ठान से मिट जाता है, ब्रह्म-हत्या का पाप! जानें अनुष्ठान के नियम एवं मुहूर्त आदि के बारे में!

मनाली में तीन दिवसीय डुंगरी मेले की भव्य शुरुआत

गौरतलब है कि अज्ञातवास खत्म होने के बाद पांडव वहां से लौट गए, लेकिन हिडिंबा ने जंगल को नहीं छोड़ा. ऐसा कहा जाता है कि वो जंगल और पहाड़ों की तरफ आने वाले लोगों की रक्षा करती थीं, इसलिए उनकी देवी के रूप में पूजा की जाने लगी. हिडिंबा देवी के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्सव को ही डुंगरी मेला के नाम से जाना जाता है.

Share Now

\