![Dhanteras Messages 2020: धनतेरस पर ये हिंदी HD Photos, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं Dhanteras Messages 2020: धनतेरस पर ये हिंदी HD Photos, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_teaser-380x214.jpg)
धनतेरस को पारंपरिक रूप से धनत्रयोदशी के रूप में जाना जाता है. यह दिन देश के कई हिस्सों में दिवाली उत्सव से एक दिन पहले शुरू होता है. यह त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि की तेरहवीं तिथि कृष्ण पक्ष में आता है. इस दिन लोग भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरी, यमराज और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सतयुग में भगवान धन्वंतरी (दवाओं के देवता) और देवी लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान क्षीरसागर से निकले थे. धनवंतरी भगवान विष्णु के एक अवतार माने जाते हैं, जो क्षीरसागर से दिव्य अमृत कलश धारण कर हुए प्रकट हुए थे. इसलिए लोग सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन के लिए उनकी पूजा करते हैं. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: इस धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार खरीदें चीजें, जानिए क्या है आपके लिए शुभ
विष्णु की पत्नी धन की देवी लक्ष्मी भी इसी दिन समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं. इसलिए भक्त धनतेरस पर इनकी भी पूजा करते हैं. इसकी पूजा करने से धन धान्य की प्राप्ति होती है. इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है. भक्त कुबेर की पूजा करते हैं ताकि जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियों से बचा जा सके. धनतेरस के दिन लोग सोने, चांदी, के गहने या माता लक्ष्मी के सिक्के खरीदते हैं. इस दिन सोना चांदी खरीदना शुभ मना जाता है. धनतेरस आर लोग अपने प्रियजनों को सुख समृद्धि की शुभकामनाएं देते हैं. यदि आप भी अपने प्रियजनों को धनतेरस की शुभ कामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Dhanteras Wishes 2020: धनतेरस के शुभ अवसर पर ये HD Photos, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers और SMS भेजकर दें शुभकामनाएं
1-दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से सजा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
शुभ धनतेरस
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_1.jpg)
2- धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल कर करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक.
शुभ धनतेरस
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_2.jpg)
3- दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान्य की बरसात,
भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार.
शुभ धनतेरस
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_3.jpg)
4- खुशियां आएं, सुख समृद्धि लाएं,
गृह आपके मां लक्ष्मी आएं,
मां करें आप पर अपनी कृपा,
आपकी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं.
शुभ धनतेरस
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_4.jpg)
5- धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
शुभ धनतेरस
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शुभ-धनतेरस_5.jpg)
धनतेरस के दिन घर के बाहर यम का दिया जलाकर भगवान यमराज से प्रार्थना की जाती है कि वे उनके परिवार के सदस्यों की असामयिक मृत्यु को रोक दें. हमारी और से आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं!