Dhanteras 2023: धनतेरस पर किन-किन वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए? जानें ऐसी 8 वस्तुओं की सूची!

धनतेरस का पर्व मुख्य रूप से सोना. चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदने के लिए लोकप्रिय है. इस दिन अधिकांश घर परिवार वाले लोग सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी एवं घर जैसे महंगी वस्तुएं खरीदते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2023

धनतेरस का पर्व मुख्य रूप से सोना. चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदने के लिए लोकप्रिय है. इस दिन अधिकांश घर परिवार वाले लोग सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी एवं घर जैसे महंगी वस्तुएं खरीदते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं, जो ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार गलती से भी नहीं खरीदनी चाहिए. इन वस्तुओं को खरीदने से घर में दुर्भाग्य को निमंत्रण करने की संभावना है. इसलिए अगर आप धनतेरस के दिन खरीदारी करने जाएं, तो सूची की 8 वस्तुओं का भी ध्यान रखें, जिन्हें आपको भूल कर भी नहीं खरीदनी चाहिए.. यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2023: चिंतामणि एवं कामधेनु समान पुण्यदायी है रमा एकादशी! जानें इसका महात्म्य, मुहूर्त, पूजा-विधि एवं पौराणिक कथा?

लोहाः धनतेरस के दिन भूलकर भी लोहे की बनी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. अगर ऐसी कोई वस्तु खरीदना समय की जरूरत है, तो आप धनतेरस से एक दिन पहले अथवा बाद में भी खरीद सकते हैं.

स्टील की वस्तुएः धनतेरस पर सबसे ज्यादा स्टील के बर्तन खरीदे बेचे जाते हैं, क्योंकि यही बर्तन चलन में भी हैं, लेकिन चूंकि स्टील भी लोहे का एक प्रतिरूप है, इसलिए माना जाता है कि धनतेरस के दिन स्टील के बर्तन भी खरीदने से बचना चाहिए.

dhanteras धनतेरस पर सभी लोग सोना या चांदी खरीदने का सामर्थ्य नहीं रखते, लेकिन बर्तन की खरीदारी करीब-करीब हर घरों में होती है. कोई पीतल तो कोई तांबे के बर्तन खरीदता है. अगर आपने भी धनतेरस पर बर्तन खरीदा है, तो ध्यान रखिए घर पहुंचने से पूर्व रेवड़ी, बताशे जैसी वस्तु खरीद कर बर्तनों में भर दें, क्योंकि खाली बर्तन घर लाना अशुभ माना जाता है.

नुकीली वस्तुएः धनतेरस के दिन चाकू, हंसिया, कैंची अथवा खुरपी जैसी नुकीली वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना भी दोष माना जाता है.

कार अथवा बाइक इत्यादिः बहुत से लोग धनतेरस के दिन कार, मोटर बाइक अथवा स्कूटी इत्यादि खरीदते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों का कहना है कि अगर आप धनतेरस के दिन घर पर गाड़ी लाना ही चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि गाड़ी का का भुगतान एक दिन पहले कर दें. इससे धनतेरस के दिन लोहा खरीदने की अशुभता से आप बचते हैं, साथ ही धनतेरस के दिन आपके घर गाड़ी भी आ जाती है.

काली वस्तुएः इस पर्व पर काले रंग की कोई भी वस्तु खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है, जबकि शुभ पर्व माने जाने वाले धनतेरस के दिन सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाने वाली वस्तुएं ही खरीदनी चाहिए.

कांच की वस्तुएः हिंदू धर्म के अनुसार कांच को राहु से प्रभावित वस्तु माना जाता है, इसलिए धनतेरस के दिन कांच से बनी वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए. अगर आप दीपावली उपहार के तौर पर कांच के बाउल, प्लेट, ड्राई फ्रूट पॉट्स के रूप में खरीदना ही चाहते हैं, तो आप दो दिन पूर्व ही खरीद कर रख सकते हैं.

नकली सोना: धनतेरस के दिन अधिकांश लोग सोना-चांदी के जेवर एवं सिक्के आदि खरीदते हैं. लेकिन चूंकि इस दिन सोना अपेक्षाकृत महंगा होता है, लिहाजा इस दिन आम लोग सोना या चांदी खरीदने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में कुछ लोग नकली सोने के आभूषण अथवा सिक्का आदि खरीदते हैं. लेकिन बता दें कि धनतेरस के दिन नकली सोना खरीदने से बचना चाहिए.

Share Now

\