Dhanteras 2021: हिंदू धर्म में कार्तिक मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को धन त्रयोदशी के नाम से भी पुकारते हैं. इस दिन सोने, चांदी, हीरों के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, रसोई में प्रयोग किये जानेवाले एवं पूजा के बर्तन, दीपावली उपहार एवं मिठाइयां इत्यादि खरीदने की पुरानी प्रथा है. इसके पीछे मान्यता यह है कि ऐसा करने से धन की लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में पूरे साल सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य की बरसात होती है. लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे भी छोटे मोटे उपाय भी होते हैं, जिन्हें करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा हासिल होती है. आइये जानें ऐसे नौ उपाय. यह भी पढ़े: Dhanteras 2021 Food for Good Luck: धनत्रयोदशी पर शुभ शुरुआत के लिए घर में बनाएं ये व्यंजन, यहां देखें पूरी रेसिपी
* यूजफूल चीजें खरीदें!
धनतेरस के दिन प्रातःकाल उठकर घर के मुख्यद्वार के सामने सफाई-धुलाई करके कलरफुल रंगोली बनाएं. दरवाजे पर वंदनवार लगाएं. घर का कूड़ा-करकट, अनावश्यक वस्तुएं, टूटे बर्तन, बंद घड़ियां, खराब पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं इत्यादि घर से बाहर फेंक दें. आज के दिन शुभ मुहूर्त में घर, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक आइटम, सोना-चांदी जैसी चीजें खरीदें, जो लंबे समय तक यूजफूल रहें.
* गरीबों को दवाइयां बांटें
मुख्यद्वार पर आटे का चौमुखी दीपक प्रज्जवलित करें. बेहतर होगा यदि उसे चावल या गेहूं की छोटी ढेरी पर रखें. इसके बाद जरूरतमंदों को दवाइयां दान में दें. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती है.
* पर्स में रखें निम्न वस्तुएं
धनतेरस के दिन क्रिस्टल, श्री यंत्र, गोमती चक्र, कौड़ी, हल्दी की गांठ, पिरामिड, लाल रंग का कपड़ा, लाल लिफाफे में अपनी मनोकामना लिख कर लाल रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें. ऐसा करने से मन की सारी कामनाएं पूरी होती हैं.
* लोहा खरीदें नहीं मगर दान अवश्य करें
धनतेरस पर कुछ बातों का रखें ध्यान खुश होंगी देवी लक्ष्मी. धनतेरस के दिन लोहे से बनी कोई भी वस्तुएं खरीदने की मनाही होती है, लेकिन हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस दिन लोहे की बनी वस्तुएं दान देना बड़े पुण्य का काम होता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
* चांदी खरीदें, जीवन में आयेगी खुशहाली!
धनतेरस के दिन चांदी की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ होता है. फिर चाहे वह चांदी का सिक्का ही क्यों ना हो. मान्यता है कि इस दिन चांदी लाकर दीपावली पर पूजा में इनका प्रयोग करने से दरिद्रता दूर होती है और घर में बरक्कत आती है!
* अन्न एवं वस्त्र दान करें!
सनातन धर्म में धनतेरस के दिन क्षमतानुसार एक अथवा अधिक गरीबों को अन्न (कच्चा अथवा पका हुआ) का दान करना बहुत श्रेयस्कर माना गया है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर उनकी कृपा बरसती है.
* पीले वस्तुओं का दान कर करें!
धनतेरस के दिन किसी ब्राह्मण को पीले रंग का वस्त्र अथवा कोई भी अन्य वस्तु जिसका रंग पीला हो, दान करना बहुत परोपकारी होती है. ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
* बताशा खरीदकर चढ़ाएं!
खड़ी धनिया, पीतल का दीपक एवं देवी लक्ष्मी का पद-चिह्न खरीदते समय अगर बताशा भी खरीदते हैं तो शुभता कई गुना बढ़ सकती है. कम से कम पांच बताशा खरीदकर माता लक्ष्मी को अर्पित करने से पुण्य में कई गुणा बढ़ोत्तरी हो सकती है.
* धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदें!
धनतेरस के दिन नया झाड़ू बहुत शुभ होता है. बहुत-सी जगहों पर इस दिन झाड़ू की पूजा-अर्चना भी की जाती है. क्योंकि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक चिह्न होता है,
* कुमकुम खरीद, माँ लक्ष्मी को अर्पित करें!
धनतेरस के दिन कुमकुम खरीदना बहुत शुभ होता है. नया कुमकुम खरीदकर दीपावली की रात पूजा के समय माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करने के बाद खुद को लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बरसती है.