Dev Diwali 2019 Wishes & Messages: देव दीपावली के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Status, GIF Images, Photo SMS, Facebook Greetings और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
इस साल देव दीपावली का यह पावन पर्व 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. देव दिवाली की त्योहार मुख्य रूप से भगवान शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. देव दिवाली के इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Dev Diwali 2019 Wishes & Messages In Hindi: हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को दीपावली (Deepawali) का त्योहार मनाया जाता है और इसके ठीक 15 दिन बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा (Kartik Purnima) तिथि को देव दीपावली (Dev Diwali) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल देव दीपावली का यह पावन पर्व 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. देव दिवाली का त्योहार मुख्य रूप से भगवान शिव (Lord Shiva) की नगरी काशी यानी वाराणसी में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बनारस के घाट पर असंख्य दीये जलाए जाते हैं और सभी घाटों को दीये की रोशनी से गुलजार किया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव में त्रिपुरासुर का संहार किया था और देवताओं ने दीप जलाकर व दीपदान करके विजय दिवस मनाया था.
देव दिवाली के इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- देव दिवाली पर जलाना हजारो दीये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
किसी कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए.
देव दिवाली की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Dev Diwali 2019: इस दिन बनारस में धूमधाम से मनाई जाएगी देव दीपावली, दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी भगवान शिव की नगरी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
2- दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें,
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आए,
दीपो का ये त्योहार खुशी की सौगात ले आए.
देव दिवाली की शुभकामनाएं
3- झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
ये देव दीपावली आपके घर-आंगन में,
सुख-समृद्धि का आशीर्वाद ले कर आए.
मुबारक हो आपको दीयों का यह त्योहार.
देव दिवाली की शुभकामनाएं
4- सुख-समृद्धि मिले आपको इस देव दिवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले आपको इस देव दिवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और,
लाखों खुशियां मिले आपको इस देव दिवाली पर.
देव दिवाली की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है देव दीपावली, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी पौराणिक कथा
5- देव दीपावली है रोशनी का त्योहार,
जो लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार.
देव दिवाली की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि दीपावली के 15 दिन बाद कार्तिक महीने की पूर्णिमा (Kartik Purnima) तिथि पर देव दीपावली मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. काशी के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार, देव दीपावली का त्योहार मनाते हैं.