Dev Deepawali 2022 Greetings: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली (Dev Diwali) यानी देव दीपावली (Dev Deepawali) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में जितना महत्व दीयो के पर्व दिवाली का है, उतना ही महत्व देव दीपावली का भी बताया जाता है. दीपावली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) को देव दीपावली का पर्व मुख्य रूप से काशी में गंगा नदी के तट पर मनाया जाता है और काशी के कुल 84 घाट दीयों की रोशनी से रोशन हो उठते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग लोक से सभी देवी-देवता देव दीपावली मनाने के लिए शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी आते हैं. इस दिन काशी के सभी घाटों को सजाया जाता है, रात में मां गंगा की विशेष आरती की जाती है और घाटों को मिट्टी के दीयों से रोशन किया जाता है.
वैसे तो हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाई जाती है, लेकिन इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है, जिसके चलते ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि इस साल देव दीपावली 7 अक्टूबर को मनाना ही उचित रहेगा. देव दिवाली के इस अवसर पर आप इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए बधाई दे सकते हैं.
1- देव दिवाली की शुभकामनाएं
2- देव दिवाली की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी देव दीपावली
4- देव दीपावली 2022
5- शुभ देव दिवाली
हिंदू धर्म में इस दिन को लेकर प्रचलित कथा के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का संहार किया था, जिसकी खुशी में सभी देवी-देवताओं ने दीप जलाकर दिवाली मनाई थी, इसलिए इसे देव दिवाली कहते हैं. इस दिन त्रिपुरारी भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों में इस दिन गंगा स्नान करने का बहुत महत्व बताया गया है. गंगा स्नान के बाद नदी के किनारे दीपदान किया जाता है.